कन्नौज: झूले में फंसकर विग की तरह एक झटके में लड़की के सिर से उखड़ गए पूरे बाल, PGI में चल रहा इलाज

कन्नौज में एक मेले के दौरान झूला झूलते वक्त हादसा हो गया, जिसमें किशोरी के बाल झूले में लगे लोहे की रॉड से फंस गए और बिग की तरह जड़ से उखड़ गए. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया.

Advertisement
लड़की के बाल झूले में लगी लोहे की रॉड में फंस गए (प्रतीकात्मक फोटो) लड़की के बाल झूले में लगी लोहे की रॉड में फंस गए (प्रतीकात्मक फोटो)

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नोज,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आसमानी झूला झूलते समय किशोरी के बाल झूले के डंडे में फंस गए और फिर बिग की तरह पूरे बाल स्किन समेत उखड़ गए. हादसे के बाद किशोरी को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

इस मामले में पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर झूला संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. हादसे के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है.

Advertisement

दरअसल कन्नौज के तालग्राम के माधौनगर गांव में हर साल दो दिवसीय मेला लगता है.  इस मेले में आसमानी झूले भी लगते हैं. शनिवार की शाम 14 वर्षीय अनुराधा कुछ बच्चों के साथ झूला झूलने गई थी. झूला झूलते समय किशोरी हादसे का शिकार हो गई. घटना में उसके सिर के बाल झूले के डंडे में लिपट गए और जब तक झूले को रोका जाता तब तक सिर के सभी बाल खाल समेत एक बिग की तरह उखड़ गए.

आनन-फानन में किशोरी को उपचार के लिए तिर्वा के मेडिकल कॉलेज भेजा गया और फिर लड़की की हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस ने झूला मालिक के खिलाफ दर्ज किया केस

इस मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने झूला संचालक के खिलाफ बीएनएस धारा 125 और बीएनएस धारा 125 बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद से झूला संचालक फरार हो गया तो वहीं पुलिस झूला संचालक की तलाश में कर रही है.

Advertisement

बता दें कि माधौनगर में हर वर्ष की श्री श्री 1008 स्वामी नित्यानंद सेवा समिति के तत्वाधान में पूजा पाठ व शोभायात्रा और दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. जिसमें कई प्रकार के झूले और अन्य दुकान लगती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement