कन्नौज रेप केस: आरोपी नवाब यादव को SP ने किया था सम्मानित, कुछ दिन बाद दिया गिरफ्तारी का आदेश

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने 4 अगस्त को ही नवाब सिंह यादव को अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया था. बाद में पता चला कि उनपर एक नाबालिग ने रेप की कोशिश और उत्पीड़न का आरोप लगाया. इस मामले की शिकायत खुद नाबालिग ने की थी.

Advertisement
नवाब यादव को सम्मानित करते एसपी नवाब यादव को सम्मानित करते एसपी

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

नवाब सिंह यादव को नाबालिग के साथ रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जेल में हैं लेकिन इस बीच उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक तस्वीर में वह एसपी अमित आनंद के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया जा रहा है - जिन्होंने बाद में उनकी गिरफ्तारी का भी आदेश दिया.

Advertisement

नवाब सिंह यादव को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कहा जा रहा है कि 4 अगस्त को ही उन्हें अच्छे काम के लिए सम्मानित किया गया था. सम्मान खुद कन्नौज के एसपी दे रहे हैं, जिन्होंने बाद में उनकी गिरफ्तरी का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि जब नवाब सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया तो पता चला कि उनके खिलाफ 16 अन्य केस दर्ज हैं. कन्नौज की शहर कोतवाली और तिर्वा थाने में 3 बार गुंडा एक्ट समेत हत्या के प्रयास जैसी की धाराओं में मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: अब 'कन्नौज' पर घिरे अखिलेश यादव, नवाब सिंह का सपा से क्या रिश्ता? देखें दस्तक

नवाब सिंह यादव पर रेप की कोशिश का आरोप

नवाब सिंह यादव पर आरोप है कि उन्होंने 15 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप की कोशिश का आरोप है. बताया जा रहा है कि देर रात 1.30 बजे पुलिस को 112 नंबर पर फोन कॉल आया था. पुलिस टीम ने बताया कि कॉल एक नाबालिग लड़की का था, जिसने शिकायत की कि उसके साथ रेप की कोशिश की गई है.

Advertisement

नवाब सिंह को आपत्तिजनक अवस्था में अरेस्ट किया गया

कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, "यह कॉल एक नाबालिग लड़की की ओर से आई थी, जिसने बताया कि उसके कपड़े उतारे गए और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की गई." पुलिस की टीम इस शिकायत के बाद मौके पर पहुंची और नवाब सिंह यादव को 'आपत्तिजनक' स्थिति में गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: कन्नौज में नाबालिग से रेप मामले के आरोपी का सपा से कनेक्शन? देखें क्या बोले पार्टी नेता

नाबालिग ने पुलिस से बताई आपबीती

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ नवाह सिंह यादव के घर गई थी, उसे बताया गया था कि उसे नौकरी के लिए वहां जाना है. मामले में भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement