डिवाइडर से टकराई, दूसरी लेन में पहुंच गई, फिर ट्रक ने रौंदा...Kannauj में स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौत की कहानी

कन्नौज में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन पीजी डॉक्टर और दो टेक्निकल स्टाफ की मौत हो गई. सभी शादी में शामिल होने के बाद लखनऊ से सैफई लौट रहे थे.

Advertisement
कन्नौज में भीषण सड़क हादसा कन्नौज में भीषण सड़क हादसा

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

Kannauj Road Accident News: यूपी के कन्नौज में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन पीजी डॉक्टर और दो टेक्निकल स्टाफ की मौत हो गई, जबकि एक डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो दूसरे लेन में पहुंच गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. मंजर बेहद भयावह था.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो सवार लोग लखनऊ से एक शादी समारोह अटेंड करने के बाद देर रात वापस सैफई जा रहे थे. तभी तड़के चार बजे के करीब कन्नौज के तिर्वा एरिया पर उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरे लेन पर आ गई और एक ट्रक से भिड़ गई. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. 

स्कॉर्पियों में 6 लोग थे सवार, 5 ने तोड़ा दम 

स्कॉर्पियो सवार लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी डॉक्टर और टेक्निकल स्टाफ थे. बीते दिन लखनऊ एक शादी में गए हुए थे. लौटते वक्त स्कॉर्पियो में 6 लोग बैठे थे. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या-196 पर उनकी गाड़ी बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आ गई. तभी सामने से आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. जिसके चलते डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, निवासी आगरा सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisement

मामले में तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे, जिनमें पांच की मौत हो चुकी थी. एक गंभीर रूप से घायल था. शव मर्च्यूरी में रख दिए गए हैं. पुलिस ने स्वजन और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को सूचना दे दी है. अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है. 

ये लोग हुए हादसे का शिकार

1- जयवीर सिंह, निवासी- मुरादाबाद (गम्भीर रूप से घायल, इलाज जारी)

2- अनिरुद्ध वर्मा (मृतक), निवासी- आगरा

3- संतोष कुमार मौर्य (मृतक), निवासी- सैफई

4- अरुण कुमार (मृतक), निवासी- कन्नौज

5- नरदेव (मृतक), निवासी- बरेली

6- एक मृतक अज्ञात 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement