कन्नौज के गुरसहायगंज में धर्म परिवर्तन कराने वाला गैंग पकड़ा... बीमारी से छुटकारा, बच्चों की सलामती और पैसों का देते थे लालच

UP News: कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ईसाई मिशनरी से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोप है कि ये लोग भोले-भाले ग्रामीणों को बीमारी से छुटकारा और धन-संपत्ति का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
कन्नौज के गुरसहायगंज में पकड़ा गया गैंग. (Photo: ITG) कन्नौज के गुरसहायगंज में पकड़ा गया गैंग. (Photo: ITG)

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

यूपी में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां इस्माइलपुर गांव में पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह को पकड़ा है. इस मामले में ईसाई मिशनरी से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 26 अगस्त को ग्राम इस्माईलपुर में एक महिला को लालच देकर बुलाया. जब उसे प्रार्थना कर धर्म परिवर्तन के लिए कहा तो उसने मना कर दिया था, तो उससे कहासुनी हो गई थी. धर्म परिवर्तन कराने के लिए अलग अलग भाषाओं में धर्म ग्रंथ हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि ये लोग गांव के भोले-भाले व खासकर अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बना रहे थे. ग्रामीणों को बीमारी से छुटकारा दिलाने, बच्चों की सलामती और धन-संपत्ति का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था. इस दौरान एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इनकी करतूतों का खुलासा किया. शिकायत के बाद गुरसहायगंज पुलिस सक्रिय हुई और छापेमारी कर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: प्रेमजाल में फंसा कर कराया धर्म परिवर्तन, फिर किया गैंगरेप, कौशांबी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जब पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी भोले-भाले लोगों को तरह-तरह के लालच और भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराते हैं. लोगों को आश्वासन दिया जाता था कि परिवार में कोई समस्या नहीं होगी, बच्चे सही सलामत रहेंगे. अगर लोग मना करते थे तो उन्हें डराया भी जाता है था. पुलिस को आरोपियों के पास से अलग-अलग भाषाओं में धर्म ग्रंथ भी मिले हैं.

Advertisement

यहां देखें Video

आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम सीधे साधे अनुसूचित जाति के लोगों को पैसे का लालच व उनके बच्चे सही सलामत रहेंगे, परिवार में कोई समस्या नहीं होगी, इस प्रकार के लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे. अगर बात नहीं मानते थे तो उन्हें डराया-धमकाया भी जाता था.

इस मामले में एसपी विनोद कुमार ने बताया कि थाना गुरसहायगंज के इस्माइलपुर गांव में कुछ भोले भाले लोगों को खास तौर पर महिलाओं को बीमारियों से छुटकारा जैसे प्रलोभन देने को लेकर क्रिश्चियन में परिवर्तन करने के प्रयास में चार लोगों को पकड़ा गया है. इनके विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement