कन्नौज: पुलिसवालों की दरिंदगी, इतना पीटा कि युवक का निकल गया टॉयलेट, शरीर पर छपे डंडों के निशान

कन्नौज में पुलिस पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. युवक ने अपना नाम कैलाश राजपूत बताया तो पुलिसकर्मियों ने गलतफहमी में उसे विधायक का नाम लेकर रौब दिखाने वाला समझ लिया और लाठियों से पीट दिया. मामला विधायक तक पहुंचा तो उन्होंने थाने जाकर शिकायत की. तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच चल रही है.

Advertisement
पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा (Photo: Screengrab) पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा (Photo: Screengrab)

नीतेश श्रीवास्तव

  • कन्नौज ,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

कन्नौज में पुलिस की लापरवाही और बेरहमी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सौरिख थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा.  युवक के शरीर पर लाठी के गहरे निशान हैं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि भी नाराज हैं.

घटना मंगलवार शाम की है. नागला गूड़ा गांव के रहने वाले युवक कैलाश राजपूत बाइक से खड़नी जा रहे थे. रास्ते में चौकी इंचार्ज अंकित यादव और सिपाही अरविंद यादव व विशाल मिश्रा चेकिंग कर रहे थे. पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह आगे निकल गया. बाद में जब पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश राजपूत बताया. इसी पर पुलिसकर्मी भड़क गए और उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों को लगा कि वह विधायक कैलाश राजपूत का नाम लेकर रौब दिखा रहा है.

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने युवक को पीटा

इस घटना की जानकारी जब विधायक कैलाश राजपूत को मिली तो वह खुद घायल युवक को लेकर थाना सौरिख पहुंचे. उन्होंने थाना इंचार्ज से पूरी जानकारी ली और फिर एसपी विनोद कुमार से बात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. विधायक ने कहा कि युवक को सिर्फ नाम की गलतफहमी में जानवरों की तरह पीटा गया.

जांच के बाद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया

पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि जांच में चौकी इंचार्ज अंकित यादव और दो सिपाहियों की गलती पाई गई है. सभी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मामले की विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी तिर्वा द्वारा कराई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement