अचार बनाने के लिए रखे सिरके में हुआ जोरदार धमाका, खिड़की-दरवाजे समेत उखड़ गई घर की दीवार, दहशत में आए लोग

UP News: कन्नौज में अचार बनाने के लिए रखे सिरके में जबर्दस्त विस्फोट हो गया. इस जोरदार धमाके से खिड़की, दरवाजे और दीवार उखड़ गई. भयानक आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. अफसरों का कहना है कि जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

Advertisement
विस्फोट से उखड़ी दीवार. विस्फोट से उखड़ी दीवार.

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

यूपी के कन्नौज में अचार बनाने के लिए रखे सिरके में ऐसा विस्फोट हुआ कि पूरा इलाका दहल गया. मकान तहस-नहस हो गया. खिड़कियां, गेट और दीवार उखड़ गई. आसपास के लोग दहशत में आ गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस का कहना है कि जांच के लिए सैंपल लिया गया है. घर में कुछ दीवाली के पटाखे भी मिले हैं. मौके पर पहुंचकर एसपी और फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बगिया फजल इमाम मोहल्ले में रहने वाले मनोज कुमार के मकान में धमाका हो गया. ये ब्लास्ट इतनी तेज था कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी होते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. एसपी अमित कुमार आनंद ने मौके का निरीक्षण कर लोगों से बातचीत की.

यह भी पढ़ें: UP: चार्ज में लगे मोबाइल में अचानक हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि परिवार के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि यह लोग अचार बनाने के लिए 5 किलो सिरका लाए थे, जिसे घर के अंदर दबाकर रखा गया था. प्रथम दृष्टया इसी का विस्फोट लग रहा है. 45 डिग्री तापमान के ऊपर पहुंचने पर सिरका विस्फोटक हो जाता है.

Advertisement

हालांकि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. जांच में कुछ आतिशबाजी भी बरामद हुई है. परिवार के लोगों ने बताया कि दीवाली पर बची हुई आतिशबाजी रखी थी. जिस पॉइंट पर धमाका होने का बता रहे हैं, वहां सिरका रखा हुआ था. सिरका एक एक्सप्लोसिव सिस्टम भी होता है. सैंपल कलेक्ट किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement