कन्नौज: श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेसवे की खाई में गिरकर पलटी, 55 घायल, एक की मौत

कन्नौज जिले में देर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में गिरकर पलट गई.

Advertisement
कन्नौज में श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेसवे की खाई में गिरकर पलटी कन्नौज में श्रद्धालुओं से भरी बस एक्सप्रेसवे की खाई में गिरकर पलटी

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 30 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

कन्नौज जिले में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां बालाजी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे खाई में गिरकर पलट गई. जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर यूपीडा की टीम के साथ पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज हेतु मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया. इस हादसे में 55 लोग घायल हैं, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, एक यात्री की मौत भी हुई है. 

Advertisement

सभी घायल सिद्धार्थ नगर और नेपाल के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि सभी बालाजी के दर्शन करके वापस सिद्धार्थनगर लौट रहे थे, तभी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज में 195 किलोमीटर पर बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देखिए शनिवार रात करीब सवा दस बजे शाम को आगरा से लखनऊ की तरफ एक सवारी बस जा रही थी. इसी दौरान टायर फट गया और ये हादसा हो गया.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: सबके सामने बाल मुंडवाए, एक्सीडेंट में मौत, अब SDM का ट्रांसफर... लिपिक शिवम यादव डेथ केस में क्या-क्या हुआ

बस में लगभग 60-70 सवारियां थीं. सूचना लगते ही तत्काल उनको राहत रिसीव करते हुए एंबुलेंस के माध्यम से, यूपीडा की सहायता से पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज तिर्वा लाया गया. हादसे में लगभग 55 लोगों को चोटें आई हैं. जिसमें 3-4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और एक की मृत्यु हो गई है. घायलों का डॉक्टरों की टीम द्वारा समुचित इलाज किया जा रहा है.  
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement