Video: लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसा, टक्कर के बाद टैंकर में जा घुसी कार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो कारों के बीच जोरदा टक्कर हो गई. इस टक्कर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार एक्सप्रेस वे के किनारे खड़ी टैंकर में जा घुसी. इस कारण कारण चला रहा शख्स बुरी तरह घायल हो गया और अंदर फंस गया. बाद में उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया.

Advertisement
टक्कर के बाद टैंकर में जा घुसी कार टक्कर के बाद टैंकर में जा घुसी कार

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को हुए एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में करीब तीन लोग घायल हुए हैं और तीन वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. एक की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के 154 किलोमीटर पर मंगलवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दो कार आपस में टकराने के बाद खड़े कंटेनर में घुस गई. बताया जा रहा है कि जिला हाथरस थाना सिकंदराराव क्षेत्र के गांव दिनेशपुर निवासी शख्स कंटेनर को लेकर आगरा जा रहा था. 

मंगलवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की पीली पट्टी पर टैंकर खड़ा कर ड्राइवर फ्रेश होने चला गया. इसी बीच जिला आगरा थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा निवासी बंटू पुत्र शब्बीर कार लेकर लखनऊ से आगरा जा रहा था. उसने कंटेनर खड़ा देखकर अपनी कार की स्पीड धीमी की. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बंटू की कार में टक्कर मार दी.

इस टक्कर के बाद बंटू की कार अनियंत्रित होकर खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी.  इससे कर चालक बंटू की कार आगे और पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बंटू कार में ही फंस गया. घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा अधिकारियों ने किसी तरह बंटू को कार से बाहर निकाला और उसे तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया. 

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.  वहीं टक्कर मारने वाली कार में भी दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. उन्हें भी कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement