झांसी: नई कार लेकर ड्राइव पर निकला पति, इधर घर पर गुस्साई पत्नी ने दे दी जान

झांसी के प्रेमनगर में 22 वर्षीय नवविवाहिता सुमन राय ने पति से नई कार को लेकर हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. मायके वालों ने आरोप लगाया कि कार के लिए दो लाख रुपये न देने पर ससुरालियों ने हत्या कर उसे लटका दिया. पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर जांच शुरू की है.

Advertisement
नई कार से ड्राइव पर निकला पति,घर में पत्नी ने दे दी जान (Photo: ITG) नई कार से ड्राइव पर निकला पति,घर में पत्नी ने दे दी जान (Photo: ITG)

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में 22 साल की नवविवाहिता की मौत कारण एक नई कार बन गई. दरअसल, नई कारकी डिलीवरी लेने के बाद गांव चलने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद गुस्से में आकर पत्नी ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मायके वालों का आरोप है कि कार उठाने को लिए उन्होंने दो लाख रुपए नहीं दिए इसलिए उनकी बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया है. पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है.

Advertisement

घटना झांसी जनपद में प्रेमनगर थानान्तर्गत बल्लमपुर रोड स्थित स्टारनेट कालोनी की है. यहां रहने वाली करीब 22 साल की सुमन राय पत्नी सर्वेश राय घर में कमरे के अदंर फांसी पर लटकी मिली. सुमन का मायका ललितपुर जिले के उदयपुरा गांव में है. उसकी शादी अप्रैल 2024 में सर्वेश के साथ हुई थी. परिजनों के अनुसार सर्वेश ने आज नई कार ली है. नई कार लेने के बाद उसने अपनी पत्नी से गांव चलने के लिए कहा, लेकिन उसने पुस्तैनी गांव चलने से मना कर दिया. जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया.

झगड़े के बाद सर्वेश अपने गांव के लिए निकल पड़ा. अभी वह आधे रास्ते में ही पहुंचा था तभी सुमन ने कमरे में फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया. इसकी जानकारी होने पर वह वापस आया. पत्नी को फांसी पर लटका देख उसने इसकी सूचना प्रेमनकर थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पति और ससुर को हिरासत लेकर थाने ले गई.

Advertisement

सुमन की सास संध्या ने बताया कि बेटा नई गाड़ी उठाने जा रहा था. सुबह लड़के ने कहा कि गांव चलना है गाड़ी लेकर. इस पर बहू ने चलने से इंकार कर दिया. लड़के ने दो-तीन बार कहा कि चलो, फिर भी नहीं गई. जिस पर हमने कहा कि जब उसका मन नहीं है तो रहने दो. इसके बाद लड़का चला गया. सुमन के कमरे का दरवाजा लगा हुआ था तो हमने सोचा कि वह सो रही होगी. हमारे पति आए तो हमने उन्हें खाना दिया. इस दौरान उन्होंने बहू के कमरे से उसे मोबाइल का चार्जर लाने के लिए कहा. जिस पर हमने चार्जर मांगने के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. हमने जंगला से हांथ डालकर पर्दा हटाया तो सुमन फांसी पर लटक रही थी. शादी अभी डेढ़ साल ही हुए थे. 

सुमन के फांसी पर लटकने की जानकारी जैसे ही उसके मायके वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा करते हुए ससुरालियों पर मारकर लटकाने का आरोप लगाने लगे. उनका कहना है कि उन्होंने शादी बड़ी धूमधाम से की थी. शादी में तीन लाख रुपए भी दिए थे, दो लाख बाकी थे. रविवार रात को बेटी का मां के पास फोन आया. बोली- पति को नई कार लेनी है, वह दो लाख रुपए मांग रहे हैं. हमने कहा कि कार उठा लो, हम किस्त भर देंगे. सोमवार को पति और ससुर नई कार उठाकर ले आए. इसके बाद ससुराल वालों ने मिलकर बेटी की हत्या की और फिर उसे लटका दिया.
 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement