उत्तर प्रदेश के झांसी में चौकाने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें जनपद से सटे मध्य प्रदेश में रहने वाली लड़की की शादी से 12 दिन पहले उसे जबरन जहर खिला दिया गया. झांसी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि दुल्हन को एक तरफा प्यार में पागल उसके प्रेमी ने घर में घुसकर उस समय जबरन जहर खिला दिया, जब उसके माता-पिता उसे शादी में देने के लिए सामान लेने बाजार गए हुए थे. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. उसे झांसी मेडिकल कालेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
21 साल की मृतका का नाम प्रियंका पुत्री ब्रजेन्द्र अहिरवार बताया गया है. वह मध्य प्रदेश में दतिया जिले के भांडेर थानान्तर्गत बगदा गांव की रहने वाली थी.
पिता ने बताया कि प्रियंका उनकी एकलौती बेटी थी. वह बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी. उसकी शादी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तय हुई थी. शादी तय होने के बाद सगाई समेत अन्य रस्में भी हो चुकी थी. 6 मई को शादी होनी थी. शादी के कार्ड भी बंट गए थे. घर में शादी को लेकर सभी खुश थे, बेटी भी इस रिश्ते से बहुत खुश थी.
पिता का आरोप है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक उसकी बेटी से एक तरफा प्यार करता था, जबकि बेटी इसके खिलाफ थी. जब उसे प्रियंका की शादी होने की जानकारी हुई तो उसने उसे तोड़ने का दवाब बनाना शुरु कर दिया. बुधवार को पिता, मां प्रभा और बेटा सुमित दहेज का सामान खरीदने के लिए झांसी के चिरगांव गए थे. इस दौरान बेटी प्रियंका और उसकी 10 साल की ममेरी बहन घर पर थे.
मामा सुरेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि दोपहर के समय आरोपी घर में घुस आया और कुंडी लगा ली. इसके बाद प्रियंका पर शादी तोड़ने का दबाव बनाते हुए धमकी दी कि शादी नहीं तोड़ी तो पिता और भाई को मार देगा. प्रियंका ने जब उसकी बात मानने से इनकार किया तो आरोपी ने जेब से सल्फास की डिब्बी निकाली और 3 से 4 गोलियां जबरन प्रियंका को खिला दी. विरोध करने पर 10 साल की बच्ची को थप्पड़ मारकर भाग गया. शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. यह देख आरोपी भाग गया.
आस-पास के लोग प्रियंका को आनन में झांसी के चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहां हालत गम्भीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां पर प्रियंका की मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. झांसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है. घटना मध्य प्रदेश से जुड़ी होने के कारण झांसी में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
प्रमोद कुमार गौतम