खेत के बीच भूसे के ढेर में मासूम का शव... पिता ने बच्चे की ताई पर लगाया हत्या का आरोपी

झांसी के बबीना क्षेत्र में 12 वर्षीय साहिल यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव खेत के कमरे में भूसे के नीचे मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप पारिवारिक विवाद के चलते ताऊ-ताई पर लगाया है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement
खेत के बीच भूसे के ढेर में मासूम का शव (Photo: ITG) खेत के बीच भूसे के ढेर में मासूम का शव (Photo: ITG)

अजय झा

  • झांसी,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र के पुरा गांव से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 12 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को खेत में बने कमरे के अंदर भूसे के ढेर में दबा दिया गया और बाहर से ताला जड़ दिया गया था. जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की और खेत में पहुंचकर जब कमरे का ताला खोला, तो सबके होश उड़ गए.

Advertisement

बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम पुरा में सोमवार को 12 वर्षीय साहिल यादव पुत्र रंजीत यादव का शव खेत में बने कमरे से बरामद हुआ. ग्रामीणों के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब यह पता चला कि बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है और शव को भूसे के नीचे छुपाया गया था.
परिजनों के अनुसार, साहिल गांव के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था. सोमवार को वह स्कूल नहीं गया था. दोपहर करीब 2 बजे वह घर से भैंसों को लाने खेत पर गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा.

देर शाम मां कांति देवी उसे ढूंढने खेत पर पहुंचीं, पर साहिल नहीं मिला. खेत पर बने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. शक होने पर परिवार के अन्य लोग पहुंचे और दूसरी चाबी से ताला खोला गया. दरवाजा खुलते ही कमरे के अंदर भूसे के ढेर पर साहिल का खून से लथपथ शव पड़ा था. बच्चे का गला रेता गया था और गुप्तांग पर भी चोट के निशान थे. मौके से खून से सना हसिया बरामद हुआ, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

मृतक के पिता रंजीत यादव ने रोते हुए बताया कि उसके ही भाई अवतार की पत्नी ने उसके बेटे की हत्या की है. मामला पारिवारिक बंटवारे से जुड़ा है. साहिल रंजीत यादव का इकलौता बेटा था. परिवार में छोटी एक बहन है. रंजीत यादव इंडोबल फैक्ट्री में नौकरी करते हैं, जबकि माँ गृहणी हैं. बताया गया कि एक खलियान को लेकर भाइयों में लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों परिवारों की आपसी बातचीत तक बंद थी.

घटना की सूचना पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया .पिता रंजीत यादव की तहरीर पर पुलिस ने ताऊ अवतार यादव और ताई मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

 एसएसपी झांसी,  बीबीजीटीएस मूर्ति बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बबीना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पुरा में लगभग 12 वर्ष से बालक का शव मिला है, शव उसके ही खेत में बने एक कमरे में भूसे के ढेर में प्राप्त हुआ है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पिता रंजीत की तहरीर पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें मृतक के ताऊ ताई अवतार और मंजू देवी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ और जांच में जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी .

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement