जौनपुर में डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी बस, 5 यात्रियों की मौत, दर्जनभर से अधिक घायल

Jaunpur Accident: जौनपुर में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. जैसे ही बस पलटी मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच लोगों ने जान गंवाई है. 

Advertisement
जौनपुर में हादसे का शिकार बस जौनपुर में हादसे का शिकार बस

aajtak.in

  • जौनपुर ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को एक निजी बस के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसा बक्शा क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ. 

लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. जैसे ही बस पलटी मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच लोगों ने जान गंवाई है. 

Advertisement

सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तेजी से राहत-बचाव करने के साथ घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है. 

जौनपुर एसपी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए और दस को मामूली चोटें आईं. हादसे में 24 वर्षीय संध्या, 60 वर्षीय नीमा देवी और राजनाथ गौतम, 36 वर्षीय कालीचरण और 55 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. 

प्राप्त जानकरी के अनुसार, ये हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ, जब बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी. बस के अपनी लेन से दूसरी पटरी पर जाते समय हादसा हुआ. सूचना पाते ही पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव वालों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया और रास्ता क्लियर करवाया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement