उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शुक्रवार को एक निजी बस के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि हादसा बक्शा क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हुआ.
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया. जैसे ही बस पलटी मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में कुल पांच लोगों ने जान गंवाई है.
सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तेजी से राहत-बचाव करने के साथ घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.
जौनपुर एसपी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए और दस को मामूली चोटें आईं. हादसे में 24 वर्षीय संध्या, 60 वर्षीय नीमा देवी और राजनाथ गौतम, 36 वर्षीय कालीचरण और 55 वर्षीय सुशीला देवी की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार, ये हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ, जब बस जौनपुर शहर की तरफ जा रही थी. बस के अपनी लेन से दूसरी पटरी पर जाते समय हादसा हुआ. सूचना पाते ही पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे. उन्होंने गांव वालों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया और रास्ता क्लियर करवाया.
aajtak.in