UP: थाने आई महिला तो नंबर लेकर अश्लील चैट और गंदी बातें करने लगा दारोगा और फिर...

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पीड़ित महिला से आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैटिंग और अनैतिक व्यवहार के आरोप में थाने में तैनात दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. जनसुनवाई के दौरान महिला ने आईजी के सामने चैट के सबूत पेश किए, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई हुई.

Advertisement
महिला की शिकायत पर दारोगा सस्पेंड (Photo: Screengrab) महिला की शिकायत पर दारोगा सस्पेंड (Photo: Screengrab)

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित महिला से आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैटिंग और अनैतिक व्यवहार के आरोप में ऐट थाना में तैनात दरोगा नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

मामला उस वक्त सामने आया जब एक पीड़ित महिला, अपने पारिवारिक विवाद को लेकर दरोगा नरेंद्र कुमार के संपर्क में थी. महिला का आरोप है कि न्याय दिलाने के बजाय दरोगा उस पर समझौते का अनैतिक दबाव बना रहा था. इतना ही नहीं, मर्यादा की सारी सीमाएं लांघते हुए वह महिला को आपत्तिजनक व्हाट्सएप संदेश भेजने लगा.

Advertisement

पीड़ित महिला से आपत्तिजनक चैटिंग का आरोप

दरोगा की इस हरकत से आहत और परेशान महिला ने हिम्मत जुटाकर जनसुनवाई के दौरान आईजी के सामने अपनी शिकायत रखी. महिला ने आईजी को दारोगा के साथ हुई पूरी चैटिंग के स्क्रीनशॉट और अन्य साक्ष्य भी सौंपे.

मामले की गंभीरता और प्रथम दृष्टया उपलब्ध साक्ष्यों को देखते हुए आईजी ने तुरंत सख़्त रुख अपनाया. उन्होंने दरोगा नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

दोषी पाए जाने पर दारोगा निलंबित

जनसुनवाई के बाद आईजी आकाश कुलहरि ने कोतवाली उरई का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि पीड़ितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार, अनुशासनहीनता या पद का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस का काम लोगों को न्याय दिलाना है, न कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाना. आईजी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो संबंधित दरोगा के खिलाफ और भी कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement