उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दुल्हन द्वारा शादी के दिन ही रिश्ता तोड़ देने का मामला चर्चा में आ गया है. यहां एक दुल्हन ने बारात आगमन और फिर जयमाल हो जाने के बाद अचानक इसलिए शादी तोड़ दी क्योंकि दूल्हा संविदा (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) पर नौकरी करता था.
लड़के वालों ने झूठ बोला था कि लड़के की सरकारी नौकरी है. शादी वाले दिन जयमाला के बाद जब दुल्हन को पूरी सच्चाई पता चली, तभी उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के इनकार के बाद विवाह घर मे हड़कम्प मच गया. आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
जालौन के मुख्यालय उरई निवासी आकाश दीप की शादी कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उकुरुवा निवासी रामप्रकाश अहिरवार की पुत्री किरन उर्फ सरिता के साथ तय हुई थी. आकाश डकैती कोर्ट में संविदा (contract job) पर लिपिक के पद पर कार्यरत है. उसका 25 मई को टीका था. लड़की पक्ष के लोग भी गेस्ट हाउस में आ गए थे. सभी कार्यक्रम हंसी खुशी से संपन्न हो रहे थे. रात करीब नौ बजे दूल्हा आकाशदीप बरात लेकर गेस्ट हाउस पहुंचा. बराती गानों पर थिरक रहे थे. इसके बाद टीका व द्वारचार की रस्म हुई. बाद में जयमाला कार्यक्रम हुआ.
तभी लड़की वालो को किसी ने बता दिया कि लड़का संविदा पर नौकरी करता है. जैसे यह बात दुल्हन किरन उर्फ सरिता के पास पहुंची तभी उसने उसने कहा कि झूठ बोलकर शादी कर रहे हैं, इसलिए वह शादी नहीं करेगा. काफी देर तक हंगामा हुआ और सोमवार को आकाश दीप कोतवाली पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब शिकायती पत्र मांगा तो लड़का पक्ष ने लिखा लेकिन पुलिस को पत्र नहीं दिया. कोतवाली में शाम तक लड़का व लड़की पक्ष के लोग आपस में समझौते की बात करते रहे लेकिन मामला नहीं निपटा, बाद में दोनों पक्ष वापस चले गए.
अलीम सिद्दीकी