कॉन्ट्रैक्ट जॉब वाले से नहीं करूंगी शादी... जयमाल के बाद दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता, बैरंग लौटी बारात

जालौन में एक दुल्हन द्वारा शादी के दिन ही रिश्ता तोड़ देने का मामला चर्चा में आ गया है. यहां एक दुल्हन ने बारात आगमन और फिर जयमाल हो जाने के बाद अचानक इसलिए शादी तोड़ दी क्योंकि दूल्हा संविदा (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) पर नौकरी करता था.

Advertisement
 जयमाल के बाद दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता जयमाल के बाद दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता

अलीम सिद्दीकी

  • जालौन,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दुल्हन द्वारा शादी के दिन ही रिश्ता तोड़ देने का मामला चर्चा में आ गया है. यहां एक दुल्हन ने बारात आगमन और फिर जयमाल हो जाने के बाद अचानक इसलिए शादी तोड़ दी क्योंकि दूल्हा संविदा (कॉन्ट्रैक्ट जॉब) पर नौकरी करता था.

लड़के वालों ने झूठ बोला था कि लड़के की सरकारी नौकरी है. शादी वाले दिन जयमाला के बाद जब दुल्हन को पूरी सच्चाई पता चली, तभी उसने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के इनकार के बाद विवाह घर मे हड़कम्प मच गया. आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

Advertisement

जालौन के मुख्यालय उरई निवासी आकाश दीप की शादी कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम उकुरुवा निवासी रामप्रकाश अहिरवार की पुत्री किरन उर्फ सरिता के साथ तय हुई थी. आकाश डकैती कोर्ट में संविदा (contract job) पर लिपिक के पद पर कार्यरत है. उसका 25 मई को टीका था. लड़की पक्ष के लोग भी गेस्ट हाउस में आ गए थे. सभी कार्यक्रम हंसी खुशी से संपन्न हो रहे थे. रात करीब नौ बजे दूल्हा आकाशदीप बरात लेकर गेस्ट हाउस पहुंचा. बराती गानों पर थिरक रहे थे. इसके बाद टीका व द्वारचार की रस्म हुई. बाद में जयमाला कार्यक्रम हुआ. 

तभी लड़की वालो को किसी ने बता दिया कि लड़का संविदा पर नौकरी करता है. जैसे यह बात दुल्हन किरन उर्फ सरिता के पास पहुंची तभी उसने उसने कहा कि झूठ बोलकर शादी कर रहे हैं, इसलिए वह शादी नहीं करेगा. काफी देर तक हंगामा हुआ और सोमवार को आकाश दीप कोतवाली पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब शिकायती पत्र मांगा तो लड़का पक्ष ने लिखा लेकिन पुलिस को पत्र नहीं दिया. कोतवाली में शाम तक लड़का व लड़की पक्ष के लोग आपस में समझौते की बात करते रहे लेकिन मामला नहीं निपटा, बाद में दोनों पक्ष वापस चले गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement