अतीक अहमद के लिए चुनाव प्रचार कर चुका है जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, माफिया के पक्ष में डलवाना चाहता था मुस्लिम वोट, लेकिन...

छांगुर बाबा माफिया अतीक अहमद का करीबी था. इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट पर अतीक के लिए प्रचार करने गया था. उसने कई जनसभाओं में माफिया के साथ मंच साझा किया था. 

Advertisement
छांगुर बाबा और माफिया अतीक अहमद (सोशल मीडिया) छांगुर बाबा और माफिया अतीक अहमद (सोशल मीडिया)

संतोष शर्मा

  • बलरामपुर ,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

धर्मांतरण का सिंडिकेट चला रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि छांगुर बाबा माफिया अतीक अहमद का करीबी था. इसकी तस्दीक इस बात से होती है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट पर अतीक के लिए प्रचार करने गया था. उसने कई जनसभाओं में माफिया के साथ मंच साझा किया था. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्रावस्ती के मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटरों को प्रभावित करने के लिए छांगुर बाबा अतीक अहमद के खातिर वोट मांग रहा था. 2014 के चुनाव में अतीक समाजवादी पार्टी के टिकट पर श्रावस्ती सीट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर थी. बीजेपी से दद्दन मिश्रा मैदान में थे और वो ही चुनाव जीते थे. छांगुर बाबा का कोई पैंतरा काम नहीं आया था. 

यह भी पढ़ें: 1000 मुस्लिम युवकों की फौज, लव जिहाद, धर्मांतरण और ISI कनेक्शन... छांगुर बाबा पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा!

इस बीच जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद और वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बलरामपुर से सामने आई धर्मांतरण जैसी घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. छांगुर बाबा जैसे लोग पूर्व सरकारों के राजनीतिक संरक्षण में फले-फूले हैं. सभी जानते हैं ऐसे लोगों को विपक्षी सरकारों का राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था. लेकिन अब बीजेपी की सरकार में ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है, शिकंजा कसा जा रहा है. 

Advertisement

दद्दन मिश्रा ने कहा कि अब जरूरत है कि जांच एजेंसियां छांगुर बाबा जैसे लोगों को संरक्षण देने वाले राजनीतिक दल, नेताओं और अफसरों की भी जांच करें, जिनके साये में रहकर ये ऐसा पाप करता आ रहा है. उन्होंने आरोपी बाबा पर सख्त एक्शन की मांग की है. 

यह भी पढ़ें: विदेश से करोड़ों की फंडिंग, फर्जी संस्थाएं और बैंक खातों का जाल... छांगुर बाबा की 'धर्मांतरण इंडस्ट्री' पर नए खुलासे

आपको बता दें कि यूपी पुलिस छांगुर बाबा, उसकी करीबी नीतू रोहरा, नीतू के पति जलालुद्दीन और बाबा के बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी करीबियों की तलाश जारी है. मामले में एटीएस और ईडी भी जांच कर रही है. 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग की बात सामने आई है. उसके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी संपर्क में होने के संकेत मिले हैं. वहीं, बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement