IPL सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, फर्रुखाबाद में दो गिरफ्तार, कैश बरामद

फर्रुखाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के बैंक खातों में जमा 39 लाख रुपये से अधिक की राशि को फ्रीज कर दिया गया है और मौके से भारी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं.

Advertisement
पुलिस ने सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार पुलिस ने सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार

aajtak.in

  • फर्रुखाबाद,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है और मौके से भारी मात्रा में नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं. 

इसके साथ ही आरोपियों के बैंक खातों में जमा 39 लाख रुपये से अधिक की राशि को फ्रीज कर दिया गया है. घटना फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के जफरी मोहल्ले की है, जहां पिछले कुछ समय से आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की जा रही थीं. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए बीती रात आईपीएल मैच के दौरान छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों किशोर गुप्ता और अजय कश्यप को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों के पास से 8 लाख रुपये से अधिक नकद, एक लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और सट्टेबाजी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं. शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये आरोपी "वीवो 24" नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टेबाजी में संलिप्त थे. इसके अलावा, वो ऑफलाइन सट्टा लगाने वालों से भी सीधे संपर्क रखते थे और हर मैच में लाखों का सट्टा लगवाते थे.

पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच की, जिसमें 39 लाख रुपये से अधिक की संदिग्ध राशि जमा पाई गई, जिसे तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया गया है. यह राशि सट्टेबाजी से अर्जित की गई बताई जा रही है.

इसको लेकर फर्रुखाबाद के एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध सट्टेबाजी को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस को इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement