नोएडा पुलिस में तैनात एक कोतवाल को एक्टिंग का शौक रखना भारी पड़ा. एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के मामले में उसे लाइन हाजिर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कोतवाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने यह एक्शन लिया. साथ ही इस मामले में विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के आदेशों को किया दरकिनार कर कोतवाल रील बनाते रहे.
जानकारी के मुताबिक कोतवाल अजय चाहर का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर वीडियो में अपनी वाह वाही कर रहे थे. वायरल वीडियो जब पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो कमिश्नरेट एक्टिव हो गया तुरंत ही अजय चाहर को लाइन हाजिर कर दिया गया और विभागीय जांच भी बैठा दी.
Reel बनाने के आरोप में कोतवाल लाइन हाजिर
बता दें, एक मिनट 50 सेकंड के इस वीडियो को 'भाईचार तगड़ा सिस्टम आर पार' के गाने पर शूट किया गया है. एक जाति विशेष के लिए गाए गाने में कोतवाल मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. आरोप है कि बिना अनुमति के उन्होंने एक फॉर्महाउस पर यह वीडियो शूट कराया.
अजय चाहर पर विभागीय जांच के आदेश
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि नोएडा थाना 126 के थाना प्रभारी अजय चाहर का एक म्यूजिक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
अरुण त्यागी