वाराणसी में दारोगा और सिपाही रंगे हाथ 15 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी के मंडुवाडीह थाने में तैनात दरोगा अभयनाथ तिवारी और सिपाही शक्ति सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दोनों पीड़ित सैलून संचालक से फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे थे. मामले में एफआईआर दर्ज हुई और थाना प्रभारी भारत उपाध्याय को भी लाइन हाजिर कर दिया गया.

Advertisement
आरोपी. आरोपी.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस विभाग की छवि को शर्मसार करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है. मंडुवाडीह थाने में तैनात क्राइम टीम प्रभारी दारोगा अभयनाथ तिवारी और मुख्य आरक्षी (दीवान) शक्ति सिंह यादव को एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की ये करतूत एक स्थानीय सैलून संचालक आकाश गुप्ता की शिकायत पर उजागर हुई है. आकाश ने बताया कि 16 जून की रात उसकी दुकान के बगल स्थित शराब की दुकान पर कुछ युवक दरवाजा पीट रहे थे, जिससे विवाद शुरू हुआ. शराब दुकान के सेल्समैन मनीष ने आकाश को थाने बुलाकर उसकी पिटाई की और फर्जी मुकदमा भी दर्ज करा दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गरजा बुलडोजर... करीब 35 दुकानें जमींदोज, 120 साल पुरानी 'चाची की कचौड़ी' और फेमस 'पहलवान लस्सी' शॉप भी ध्वस्त

इसके बाद थानेदार भारत उपाध्याय ने ₹35 हजार की मांग की, जो आकाश ने मजबूरी में दे दिए. फिर विवेचक दरोगा अभयनाथ तिवारी ने भी मामले में गंभीर धाराएं जोड़कर जेल भेजने की धमकी दी और ₹15 हजार की रिश्वत मांगी. जब पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन विभाग को दी, तो टीम ने जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ लिया.

इस मामले में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल दोनों घूसखोर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जेल भेज दिया, बल्कि मंडुवाडीह थाने के प्रभारी निरीक्षक भारत उपाध्याय को भी लाइन हाजिर कर दिया है. कैंट थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement