ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी, किसानों ने महापंचायत का किया ऐलान

सोसायटी निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर निवासियों से मोटा चार्ज लिया जाता है और बिजली के मीटर को मेंटेनेंस से जोड़कर हेराफेरी कर बिजली का बिल वसूला जा रहा है. साथ ही सीवर लाइन बंद कर दी गई है, जिससे सोसायटी में गंदा पानी भरा रहता है. सोसायटी के निवासियों को गंदे पानी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement
13 सितंबर को महापंचायत का ऐलान. 13 सितंबर को महापंचायत का ऐलान.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

ग्रेटर नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (बलराज) और पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना जारी है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इसके साथ ही किसानों ने 13 सितंबर को धरना स्थल पर महापंचायत करने का ऐलान किया है.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी में करीब 2000 शिक्षित और प्रतिष्ठित परिवार रहते हैं. सोसायटी में बिल्डर की ओर से कई अनियमितताएं हैं. साथ ही सोसायटी के प्रशासनिक नियमों का भी खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. सोसायटी के अंदर अवैध निर्माण कर बिल्डर करोड़ों रुपये कमा रहा है, जिसके चलते सोसायटी निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की.

ये भी पढ़ें- नोएडा की पॉश सोसायटी में लंबे संघर्ष के बाद शुरू हुआ गंगाजल कनेक्शन, निवासियों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

इसके बाद भी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके चलते भारतीय किसान यूनियन बलराज ने सोसायटी निवासियों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर 22 अगस्त से बिल्डर के मार्केटिंग कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दे रखा है. लगातार 19 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के दौरान उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

Advertisement

सोसायटी निवासी आरपी सिंह ने बताया कि एनडीएस सिक्योरिटी कंपनी की लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते आए दिन सोसायटी के अंदर कोई न कोई अप्रिय घटना होती रहती है. सोसायटी निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कई बार सोसायटी निवासियों ने एनडीएस सिक्योरिटी कंपनी को हटाने की मांग की, लेकिन बिल्डर मनमाने तरीके से निवासियों की मांगों को नजरअंदाज कर रहा है.

सोसायटी निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर निवासियों से मोटा चार्ज लिया जाता है और बिजली के मीटर को मेंटेनेंस से जोड़कर हेराफेरी कर बिजली का बिल वसूला जा रहा है. साथ ही सीवर लाइन बंद कर दी गई है, जिससे सोसायटी में गंदा पानी भरा रहता है. सोसायटी के निवासियों को गंदे पानी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे सोसायटी के निवासियों को कई प्रकार की बीमारियां होने का डर बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement