उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक बड़े गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और नकदी बरामद की है. गैंग बिहार के मुंगेर जिले से हथियार मंगवाकर प्रदेश में उनका अवैध कारोबार चला रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के अनुसार, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भोपा थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं. इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 14 आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से 12 पिस्टल, एक बंदूक, एक देशी कट्टा (मस्कट), बड़ी मात्रा में कारतूस और ₹46 हजार नकद जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के भेष में चोर... हिंदू नाम बताकर चुरा रहे थे शिव भक्तों का सामान
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बिहार के मुंगेर से हथियार खरीदकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचते थे. यह गिरोह लंबे समय से हथियारों की तस्करी में संलिप्त था और इसके जरिए बड़े अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों को हथियारों की आपूर्ति करता था. यह नेटवर्क राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन चुका था.
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है और मुंगेर से जुड़े हथियार तस्करों की तलाश जारी है. पुलिस का यह एक्शन राज्य में अवैध हथियारों के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है.
aajtak.in