जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बुलडोजर... अवैध धर्मांतरण केस में तगड़ा एक्शन, बलरामपुर में फोर्स तैनात

Balrampur News: बताया जा रहा है कि यह वही कोठी है जिसमें जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था और यहीं से अपने काले साम्राज्य का संचालन करता था.

Advertisement
छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर एक्शन छांगुर बाबा की कोठी पर बुलडोजर एक्शन

सुजीत कुमार शर्मा

  • बलरामपुर ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण गैंग चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. ये कोठी अवैध तरीके से बनाई गई थी. बताया जा रहा है कि यह वही कोठी है जिसमें छांगुर बाबा अपने गैंग के लोगों के साथ रहता था और यहीं से अपने काले साम्राज्य का संचालन करता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ी 'छांगुर बाबा' का एक और खेल! फंसने लगा तो कोर्ट क्लर्क की बीवी के नाम कर दी पुणे के लोनावला की प्रॉपर्टी

गौरतलब है कि बलरामपुर में छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के काले कारनामे उजागर होने के बाद पुलिस-प्रशासन भी हरकत में आ गया है. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि छांगुर बाबा ने कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में जो आलीशान कोठी बनवा रखी है, वह अवैध है. ये कोठी सरकारी जमीन पर बनाई गई है. इसको लेकर नोटिस जारी किया गया था. बेदखली का आदेश भी दिया गया. जिसके बाद अब कोठी पर बुलडोजर एक्शन हुआ है. मौके पर एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

जानकारी के मुताबिक, इस कोठी में छांगुर बाबा, नवीन रोहरा और नीतू रोहरा के साथ रहता था. जिस जमीन पर यह कोठी बनाई गई है वह गाटा संख्या 337/370 की जमीन में अवैध अतिक्रमण करके बनाई गई है. यह जमीन नीतू नवीन अरोड़ा के नाम से है. जमीन की पैमाइश पूरी होने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इससे पहले जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया था. हालांकि, छांगुर बाबा के परिजनों के विरोध की वजह से कल पैमाइश नहीं हो सकी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंगूठी और नग बेचने वाला यूपी का छांगुर बाबा 100 करोड़ का मालिक! लेन-देन का ब्यौरा मिला, अब ED करेगी जांच

दरअसल, मंगलवार सुबह जिला प्रशासन की टीम तीन बुलडोजर लेकर कोठी पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू किया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. कोठी के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. कहा जा रहा है कि ये कोठी करीब 3 करोड़ लागत से 3 बीघा जमीन में बनी है, जो कि छांगुर की करीबी नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर है. 

मालूम हो कि बीते शनिवार को यूपी ATS ने धर्मांतरण के आरोप में 50 हजार रुपये के इनामी छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement