बांदा में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़... तमंचों की डिलीवरी से पहले दो तस्कर गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बरामद

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फतेहपुर अवैध तमंचों की डिलीवरी करने जा रहे थे. तलाशी में दर्जनों तमंचे, अधबने हथियार, कारतूस और निर्माण सामग्री बरामद हुई. आरोपियों ने कबूला कि वे घर में असलहे बनाकर आसपास के जिलों में बेचते थे.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से फतेहपुर में अवैध तमंचों की डिलीवरी के लिए निकले दो शातिर तस्कर पुलिस चेकिंग में दबोच लिए गए. इनके पास से दर्जनों तमंचे, अधबने हथियार, कारतूस और हथियार निर्माण का सामान बरामद हुआ है. पूछताछ में एक बड़े अवैध हथियार निर्माण और तस्करी रैकेट का खुलासा हुआ है.

दरअसल, मामला फतेहपुर बॉर्डर के पास उस वक्त सामने आया जब बांदा पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान दो युवक बैग लेकर बाइक से आते दिखे. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया. तलाशी में बैग से कई अवैध कट्टे मिले. दोनों को थाने लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: परिवार की धमकियों को किया दरकिनार... बांदा में प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी

गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे अपने ही घर में अवैध हथियार बनाते हैं और बाजार में 5 से 6 हजार रुपये में बेचते हैं. उन्होंने बताया कि वे फतेहपुर में हथियार डिलीवर करने जा रहे थे. उनका नेटवर्क बांदा समेत कई जिलों में फैला है. पुलिस ने मौके से 12 चालू हालत के तमंचे, कई अधबने तमंचे, कारतूस और निर्माण सामग्री बरामद की है. बता दें कि आरोपी घर में ही असलहा निर्माण कर तस्करी करते थे.

मामले में ASP ने कही ये बात

एएसपी शिवराज ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले हैं और इनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement