UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कानपुर देहात की DM नेहा जैन समेत 9 जिलाधिकारी बदले

यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बदल दिए गए हैं. आलोक सिंह को कानपुर देहात की विवादित डीएम नेहा जैन को हटाकर विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक बना दिया गया है. वहीं, आलोक सिंह को वहां का नया डीएम बनाया गया है.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (File Photo) योगी आदित्यनाथ (File Photo)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 02 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. शुक्रवार को यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. तबादलों के तहत 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट भी बदले गए हैं. 

अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, आलोक सिंह कानपुर देहात के डीएम बनाए गए हैं. प्रेम रंजन को एटा का जिलाधिकारी तो वहीं अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का डीएम बनाया गया है. संतकबीरनगर का डीएम महेंद्र सिंह तंवर तो बिजनौर का डीएम रविंद्र कुमार मंदार को बनाया गाय है.

Advertisement

मिर्जापुर की DM बनीं प्रियंका निरंजन

उमेश मिश्रा कुशीनगर के नए डीएम बनाए गए हैं तो वहीं, प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का डीएम बनाया गया है. दिव्या मित्तल बस्ती की डीएम बनाई गई हैं. इस बीच  कानपुर देहात की विवादित डीएम नेहा जैन को हटा दिया गया है. अब नेहा विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक होंगी.

एक महीने पहले हुए थे 14 IPS के ट्रांसफर

इससे पहले 30 जुलाई को 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे. इस क्रम में 10 जिलों के कप्तान बदले गए थे. इसमें बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ भेजा गया था. इसके साथ ही एसपी सीतापुर रहे सुशील चंद्रभान को एसएसपी बरेली बनाया गया था. चक्रेश मिश्रा को सीतापुर के एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं, मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम की जिम्मेदारी दी गई थी.

Advertisement

अमरोहा के SP बनाए गए थे अनुपम सिंह

तब कन्नौज के एसपी कुंअर अनुपम सिंह को एसपी अमरोहा बनाया गया था. विनीत जायसवाल को चंदौली का एसपी और मिर्जापुर का नया एसपी अभिनंदन को बनाया गया था. वहीं, मोहम्मद मुस्ताक को एसपी ललितपुर और अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज की जिम्मेदारी दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement