'सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने आग लगा दी...', मरने से पहले महिला ने सुनाई दर्द भरी दास्तां

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक महिला को मिट्टी का तेल डालकर मारने का आरोप उसके पति पर लगा है. मौत होने से पहले महिला का कहना था कि मैंने सब्जी अच्छी नहीं बनाई, तो पति ने पहले जमकर पिटाई की. फिर उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
पति पर आग लगाने का आरोप. पति पर आग लगाने का आरोप.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में शराबी पति पर पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर मारने का आरोप लगा है. मरने से पहले महिला ने बताया था कि उसने सब्जी अच्छी नहीं बनाई तो पति ने जमकर पिटाई की. इसके बाद उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

मामला शहर कोतवाली के खुटला मोहल्ले का है. यहां रहने वाली महिला ने मौत से पहले बताया कि उसका पति शराबी है. छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ता रहता है. रविवार को उसने सब्जी अच्छी न बनाने को लेकर लड़ाई शुरू कर दी.

केरोसिन तेल डालकर माचिस से लगा दी आग

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उसने गुस्से में पत्नी को पीटा. इसके बाद केरोसिन डालकर माचिस से आग लगा दी. इससे महिला बुरी तरह झुलस गई और जान बचाने की गुहार लगाने लगी. परिजनों ने आवाज सुनकर तुरंत उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत बिगड़ती देख कानपुर रेफर कर दिया.

सब्जी बनाने को लेकर लड़ाई हुई लड़ाई- परिजन

इस दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि आरोपी पति रोज शराब पीकर पत्नी से झगड़ा करता था. रविवार को भी सब्जी बनाने को लेकर लड़ाई हुई. उसने दूसरी सब्जी बनाकर भी दी, लेकिन ऐसी घटना घट गई. 

Advertisement

मामले की जांच की जा रही है- पुलिस

मामले में डीएसपी सिटी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में खुटला मोहल्ले की रहने वाली महिला की आग से जलने की सूचना मिली थी. महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां से कानपुर रेफर कर दिया गया. मगर, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement