उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक घर में पति, पत्नी और दो माह के बच्चे के शव मिले हैं. मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना तब मिली जब पड़ोसियों ने बंद कमरे से आ रही दुर्गंध की शिकायत की. पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने के बाद घर के अंदर का मंजर देखकर दंग रह गई. पति, पत्नी और बच्चे के शव कमरे में पड़े थे.
मृतकों की पहचान कालिंजर थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र, उसकी पत्नी गौरा और उनके दो माह के बच्चे के रूप में हुई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पति ने पहले पत्नी और बच्चे की गला दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर में कोई जबरन घुसपैठ या लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें: UP के बांदा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल मौके पर पहुंचे और कई अहम सबूत जुटाए. उन्होंने बताया कि जितेंद्र की शादी अप्रैल 2024 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से जितेंद्र अपने ससुराल पक्ष से परेशान रहता था. इसी कारण वह अतर्रा कस्बे में किराए पर रहने लगा था. मौके से मिले एक मोबाइल फोन में जितेंद्र ने मैसेज के जरिए अपनी मानसिक स्थिति और पारिवारिक तनाव को बयां किया है.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, जिससे घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
सिद्धार्थ गुप्ता