मानवता शर्मसार! मिर्जापुर में एंबुलेंस ने गर्भवती महिला को कीचड़ में छोड़ा, सड़क पर हुआ बच्चे का जन्म

मिर्जापुर में प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को एंबुलेंस चालक ने अस्पताल के पास सड़क पर कीचड़ में उतार दिया. वहीं कीचड़ में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
मिर्जापुर में एंबुलेंस चालक की शर्मसार करने वाली हरकत (Photo- AI Generated) मिर्जापुर में एंबुलेंस चालक की शर्मसार करने वाली हरकत (Photo- AI Generated)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर ,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है. लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी खुर्द गांव के रहने वाले अतीक अहमद की पत्नी अरवी बानो को सोमवार रात प्रसव पीड़ा हुई थी. उन्हें 102 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बरौंधा ले जाया जा रहा था.  अस्पताल के सामने सड़क पर कीचड़ देखकर एंबुलेंस कर्मी ने आगे जाने से इनकार कर दिया. एंबुलेंस चालक ने दर्द से कराह रही महिला को सड़क पर ही उतार दिया. वहीं कीचड़ में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. घटना पर कांग्रेस-सपा ने सवाल उठाए हैं. 

Advertisement

कीचड़ में हुआ बच्चे का जन्म

परिजनों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस कर्मी ने यह कहकर महिला को सड़क पर उतारा कि सामने कीचड़ है, गाड़ी आगे नहीं जाएगी. परिजन अतीक अहमद ने बताया कि एंबुलेंस वाले ने सड़क पर उतार दिया और कीचड़ में ही उनकी बच्ची का जन्म हुआ. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. 

डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (डीएम) पवन कुमार गंगवार ने तत्काल संज्ञान लिया. डीएम पवन कुमार गंगवार ने कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गर्भवती महिला को एंबुलेंस ने रास्ते में छोड़ दिया.  

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग एंबुलेंस चालक की तीखी आलोचना कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement