Mahakumbh Pilgrims Accident: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, नेपाल के 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात नेपाली श्रद्धालुओं की एसयूवी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. हादसे में हरीहर देवी, वकीलनी देवी और परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर नहीं था, जिससे हादसा हुआ.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ से लौट रहे नेपाली श्रद्धालुओं की एसयूवी तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, नेपाल के कंचनपुर जिले के रहने वाले 10 श्रद्धालु महाकुंभ में दर्शन के लिए प्रयागराज गए थे. लौटते समय उनकी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और चालक ने आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को अचानक देखकर नियंत्रण खो दिया, जिससे पीछे से सीधी टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- Bijnor Road Accident: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत

हादसे में 42 वर्षीय हरीहर देवी, 42 वर्षीय वकीलनी देवी और 45 वर्षीय परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उपेन्द्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव और मुकेया सहित सात लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में नहीं थे रिफ्लेक्टर्स

हादसे के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे की तरफ कोई रिफ्लेक्टर या लाइट नहीं थी. इससे रात के अंधेरे में एसयूवी चालक को वाहन नहीं दिखा और यह दुर्घटना हो गई.

Advertisement

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय प्रशासन हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement