Gyanvapi Case: मस्जिद के साइन बोर्ड पर लगा ज्ञानवापी मंदिर का स्टीकर, प्रशासन ने हटवाया

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के साइन बोर्ड पर मंदिर का स्टीकर चिपका दिया. इसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने पोस्टर को हटवा दिया था. राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करने के लिए साइन बोर्ड के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से उनकी जमकर कहा सुनी हुई. 

Advertisement
साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मंदिर का पोस्टर लगाते हिंदूवादी संगठन के लोग. साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मंदिर का पोस्टर लगाते हिंदूवादी संगठन के लोग.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी ,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

वाराणसी की अदालत ने स्थानीय प्रशासन से ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में सात दिनों में पूजा बहाली की व्यवस्था करने का​ निर्देश दिया था. प्रशासन ने सात घंटे में ही सब काम पूरा कर दिया. जिला जज ने बुधवार दोपहर को ज्ञानवापी के तहखाने को खोलकर वहां रुकी हुई पुरानी पूजा को फिर से कराने का फैसला दिया था. इसके बाद से हिंदूवादी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं. 

Advertisement

इसी कड़ी में राष्ट्रीय हिंदू दल ने बीती रात विश्वनाथ मंदिर से चंद कदम की दूरी पर स्थित शहर के चौक इलाके में लगे ज्ञानवापी मस्जिद वाले साइन बोर्ड पर ज्ञानवापी मंदिर का पोस्टर चिपका दिया. बताया जा रहा है इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर का चस्पा किया हुआ नाम वहां से हटा दिया. 

हिंदू दल के नेताओं ने की जमकर नारेबाजी 

इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करने के लिए राष्ट्रीय हिंदू दल के नेता साइन बोर्ड के पास पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से उनकी जमकर कहा सुनी हुई. राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पांडेय ने कहा कि अयोध्या के बाद यह हम हिंदुओं की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इसी तरह जल्द ही हम हिंदुओं को मथुरा में भी विजय मिलेगी.

संगठन के लोगों की दलील थी कि जब खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को मंदिर बताया है, तो यहां मस्जिद लिखने का क्या औचित्य है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ज्ञानवापी मस्जिद का नाम ज्ञानवापी मंदिर नहीं किया जाता है, उनकी तरफ से बार-बार साइन बोर्ड पर मंदिर के नाम का पोस्टर चस्पा किया जाएगा.

Advertisement

रात में हुई थी व्यासजी तहखाने में पूजा 

बताते चलें कि ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा का अधिकार मिलने पर 30 साल बाद रात 2 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पूजा-अर्चना की गई. यहां साल 1993 से पूजा पाठ बंद थी. वाराणसी जिला अदालत ने पूजा पर लगी रोक हटाते हुए डीएम को 7 दिन के अंदर पूजा शुरू कराने का आदेश दिया था. कोर्ट के फैसले के फौरन बाद प्रशासन हरकत में आया और रात भर बैठकों का दौर चला. बाद में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से पूजा अर्चना सुनिश्चित की गई.

वाराणसी ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ का समय जारी

वाराणसी ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा पाठ का समय जारी कर दिया गया है. प्रतिदिन 5 समय होगी पूजा पाठ और आरती. जानिए समय... 

मंगला आरती- सुबह 3:30 बजे
भोग आरती- दोपहर 12 बजे
अपराह्न आरती- शाम 4 बजे
सांयकाल आरती- शाम 7 बजे
शयन आरती- रात्रि 10:30 बजे

मुस्लिम पक्ष ने खटखटाया SC का दरवाजा  

ज्ञानवापी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने जिला न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मस्जिद समिति ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 3 बजे शीर्ष अदालत के वेकेशन रजिस्ट्रार से संपर्क किया. मुस्लिम पक्ष की कानूनी टीम में वकील फुजैल अय्यूबी, निजाम पाशा आदि शामिल थे. 

Advertisement

इसके बाद रजिस्ट्रार ने सुबह 4 बजे भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सामने दस्तावेज पेश किए. कागजात देखने के बाद सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष को किसी भी तरह की राहत पाने के लिए मामले का उल्लेख इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष करने को कहा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement