Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी से लोग बेहाल, 44 डिग्री टॉर्चर के बीच हीटवेव की भी मार!

उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में इन दिनों चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. गर्मी इस कदर बढ़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इस बीच हीटवेव भी परेशान कर रही है.

Advertisement
Uttar Pradesh Weather Update Uttar Pradesh Weather Update

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

Uttar Pradesh Mausam: जून के दूसरे हफ्ते में आसमान से इस कदर आग बरस रही है कि लोग त्राहिमाम हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली और आस-पास के इलाकों में भी पिछले कई दिनों से पारा 44 डिग्री तक पहुंच रहा है. एक तरफ जहां भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं. वहीं, दूसरी तरफ हीटवेव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं.

Advertisement

घर से बाहर निकलना मुश्किल
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के प्रमुख शहर दीनदयाल नगर में धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते दिखाई दे रहे हैं. कोई नारियल पानी पी रहा है तो कोई जूस पीकर अपनी प्यास बुझा रहा है. इस भीषण गर्मी और उमस से राहत पाने की कोशिश की जा रही है. चंदौली जिले में पिछले 1 सप्ताह से पारा 43 से 44 डिग्री बना हुआ है. आलम यह है कि रात में भी पारा 35 से 36 डिग्री तक रह रहा है जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल है. तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से एक तरफ जहां लोगों के घर तंदूर बने हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ घर से बाहर निकलने पर लू के थपेड़े लोगों को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर रहे हैं.

Advertisement
गर्मी से लोगों का बुरा हाल

गर्मी के बीच बिजली कटौती बनी समस्या
44 डिग्री पारे के बीच दिन में लोगों को काम करने के लिए और कहीं बाहर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है.  रात को भी तापमान 38 से 39 डिग्री रह रहा है. भीषण गर्मी की मार के बीच बिजली की कटौती भी जबरदस्त तरीके से हो रही है. ओवरलोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं.  

यूपी में मॉनसून पर क्या है अपडेट?
यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान से आग बरस रही है. इस बीच यूपी में मॉनसून की एंट्री पर बुरी खबर आई है. BHU के मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी मॉनसून आने में थोड़ा और वक्त लगेगा. उनके मुताबिक, यूपी में 20 जून से पहले मॉनसून की एंट्री नहीं होगी. उससे पहले लोगों को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप परेशान करती रहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement