UP के हाथरस में 3 बच्चों की मां 14 साल के लड़के के साथ फरार, घर आने-जाने के दौरान हो गया प्यार

राजेंद्र का आरोप है कि पूनम ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है. घटना के बाद राजेंद्र ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और चंदपा थाने में लिखित तहरीर भी दी है.

Advertisement
पूनम अपने तीन बच्चों में से एक को साथ लेकर फरार हुई है- (Photo: Representational) पूनम अपने तीन बच्चों में से एक को साथ लेकर फरार हुई है- (Photo: Representational)

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव अल्लेपुर चुरसेन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां एक 14 वर्षीय किशोर के साथ फरार हो गई. यह घटना 21 जुलाई की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान पूनम के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र की रहने वाली है. पूनम अपने तीन बच्चों में से एक को साथ लेकर फरार हुई है, जबकि दो बच्चों को पीछे छोड़ गई है.

Advertisement

14 साल के लड़के से हो गया प्यार
बताया जा रहा है कि पूनम, गांव के रहने वाले राजेंद्र के घर आई थी. यह घर उसकी बेटी की ससुराल भी है. राजेंद्र के अनुसार, पूनम अक्सर उनके घर आती-जाती रहती थी और इसी दौरान उसकी नजदीकियां राजेंद्र के 14 वर्षीय बेटे लक्ष्मण से बढ़ गईं.

बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप
राजेंद्र का आरोप है कि पूनम ने उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है. घटना के बाद राजेंद्र ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और चंदपा थाने में लिखित तहरीर भी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व किशोर की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं और उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों को खोज लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इन दोनों के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें.

Advertisement

पॉक्सो एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई
यह मामला गांव और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों में हैरानी है कि एक विवाहित महिला अपने ही रिश्तेदार के किशोर बेटे को लेकर फरार हो गई. पुलिस फिलहाल पूनम के अलीगढ़ स्थित ससुराल और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. यदि जल्द दोनों नहीं मिलते हैं तो पुलिस महिला पर अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई कर सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement