उत्तर प्रदेश के हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को राजमार्ग पर पुरानी सब्जी मंडी के पास की है. जब अलीगढ़ के निवासी संजय कुमार (45) तथा उनके पुत्र अभिषेक (14) मोटरसाइकिल से हाथरस से अपने घर अलीगढ़ जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, एक दूध के कैंटर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर और कैंटर की चपेट में आग गये. हादसे में संजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राम प्रवेश राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कोहरे के कारण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत
हाल ही में, बरेली जिले में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों महिलाएं अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी. वे लोग बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार से के साथ जा रही थीं. तभी ट्रैक्टर से टक्कर लगते ही महिलाएं बाइक से गिरकर ट्रैक्टर ट्राली के पहिए के नीचे आ गईं. जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. हाफिजगंज पुलिस के अनुसार हादसे में सुनीता व प्रभा की जान गई. बाइक उनका रिश्तेदार राजपाल चला रहा था. वह बाल-बाल बच गया.
aajtak.in