हाथरस कॉलेज यौन शोषण कांड: पीड़िता की शिकायत दबाने और धमकाने के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में हाथरस के पीसी बगला डिग्री कॉलेज में छात्राओं के साथ यौन शोषण मामले में प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्राओं की शिकायतों पर पर्दा डालने की कोशिश की. आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पीड़ितों को ही धमकाया. इससे पहले भूगोल विभाग के प्रमुख और चीफ प्रॉक्टर को अश्लील वीडियो और अनुचित व्यवहार के आरोप में जेल भेजा जा चुका है.

Advertisement
पुलिस ने प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार. (Representational image) पुलिस ने प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार. (Representational image)

aajtak.in

  • हाथरस,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में पीसी बगला डिग्री कॉलेज में यौन शोषण मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल महावीर सिंह छौंकर को गिरफ्तार किया गया है. प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होंने न केवल मामले को दबाने की कोशिश की, बल्कि शिकायत करने वाली छात्रा को धमकाया भी.

एजेंसी के अनुसार, हाथरस पुलिस ने पीसी बगला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल महावीर सिंह छौंकर को बुधवार को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश कुमार के खिलाफ छात्राओं के यौन शोषण के मामले में सामने आई जांच के बाद की गई.

Advertisement

डॉ. रजनीश कुमार को मार्च में गिरफ्तार किया गया था, जब एक छात्रा की ओर से भेजे गए गुमनाम पत्र में उनके अश्लील और अनैतिक व्यवहार का खुलासा हुआ. इस पत्र में कहा गया था कि भूगोल विभागाध्यक्ष छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाते हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पुलिस जांच में इन आरोपों की पुष्टि वीडियो सबूतों के जरिए हुई थी, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण, यौन शोषण, कर्मचारियों की पिटाई, महिला से मारपीट... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर के विवादों की लिस्ट

अब इस केस में प्रिंसिपल छौंकर का नाम सामने आया है. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी, जिसकी अगुवाई योगेंद्र कृष्ण नारायण कर रहे हैं. 

जांच में सामने आया कि पीड़िता ने सबसे पहले अपने साथ हुई घटना की जानकारी प्रिंसिपल को दी थी, लेकिन उन्होंने आरोपों को गंभीरता से लेने की बजाय छात्रा को ही धमकाया और कहा कि वह कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है, साथ ही, उसके करियर को बर्बाद करने की धमकी भी दी.

Advertisement

एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर प्रिंसिपल को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अब इस पूरे मामले की व्यापक जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कॉलेज में और भी छात्राएं तो इस उत्पीड़न की शिकार नहीं हुईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement