30 साल की महिला और 17 साल का प्रेमी... प्राइवेट मोमेंट के दौरान बच्ची ने देखा तो कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक 6 वर्षीय बच्ची की हत्या 30 वर्षीय महिला ने अपने 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर कर दी. क्योंकि महिला को उसके प्रेमी के साथ बच्ची ने प्राइवेट मोमेंट के दौरान देख लिया था.

Advertisement
बच्ची ने महिला को किशोर प्रेमी के साथ प्राइवेट मोमेट में देखा तो दोनों मिलकर कर दी हत्या. (Photo: Representational ) बच्ची ने महिला को किशोर प्रेमी के साथ प्राइवेट मोमेट में देखा तो दोनों मिलकर कर दी हत्या. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • हाथरस,
  • 07 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में छह साल की बच्ची की हत्या के सिलसिले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. 

कुएं में मिली थी डेडबॉडी

जानकारी के अनुसार उर्वी बुधवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से लापता हो गई थी, जहां एक समारोह चल रहा था. वहीं, दोपहर करीब 1:30 बजे उसका शव एक कुएं में मिला, जो एक जूट के बोरे में भरा हुआ था. साथ ही उसके गले में कपड़ा भी बंधा हुआ था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला को प्रेमी संग भेजा! रात में आया था मिलने, ससुरालवालों ने पकड़कर खाट से बांधा, सुबह पंचायत ने सुनाया फरमान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लड़की ने गिरफ्तार महिला और नाबालिग को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. लड़की ने अपने पिता को बताने की धमकी दी और जाते समय दोनों ने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.

17 साल के लड़के के साथ रिलेशन में थी 30 वर्षीय महिला

पुलिस पूछताछ में 30 वर्षीय महिला ने कबूल किया कि वह 17 वर्षीय लड़के के साथ लगभग तीन महीने से रिश्ते में थी. घटना वाले दिन, जब उसके पति और सास घर से बाहर थे. तभी उसने लड़के को अपने घर बुलाया.

इस दौरान लड़की उनके पास आई और चेतावनी के बावजूद, उसने कहा कि वह अपने पिता को बता देगी. इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव को एक बोरे में भरकर एक खाली पड़े कुएं में फेंक दिया. गिरफ्तारी के समय महिला के हाथ पर काटने के निशान थे, जो संभवतः लड़की ने उसे अपनी जान बचाने के लिए काटा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement