हापुड़ पुलिस का आदेश: नवरात्रि के दौरान मीट-मछली और नॉनवेज होटल रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 22 सितंबर से शुरू हुई नवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने शहर में मीट, मछली और नॉनवेज होटलों को 10 दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. होटल संचालकों को नोटिस जारी कर सभी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. यह प्रतिबंध 2 अक्टूबर तक रहेगा और भक्तों की आस्था का सम्मान करता है.

Advertisement
 2 अक्टूबर तक रहेगा प्रतिबंध.(Photo: AI-generated) 2 अक्टूबर तक रहेगा प्रतिबंध.(Photo: AI-generated)

देवेंद्र कुमार शर्मा

  • हापुड़,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 22 सितंबर से शुरू हुई शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पुलिस ने शहर में मीट, मछली और नॉनवेज होटलों को 10 दिनों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह आदेश 2 अक्टूबर तक लागू रहेगा. हापुड़ पुलिस ने सभी होटल संचालकों और मीट की दुकानों को नोटिस जारी कर शहर में परंपरागत रूप से निभाई जाने वाली धार्मिक भावना और भक्तों की आस्था का सम्मान सुनिश्चित करने को कहा है.

Advertisement

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के दौरान परंपरागत रूप से सभी मीट और नॉनवेज की दुकानें बंद रहती हैं और इस बार भी पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी दुकान नियमों का उल्लंघन न करें. उन्होंने कहा कि यह कदम भक्तों की आस्था और धार्मिक परंपराओं की रक्षा के लिए उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: हापुड़: दरियादिल थाना प्रभारी, PET एग्जाम देने जा रही छात्राओं की स्कूटी हुई खराब तो पुलिस की गाड़ी से भेजवाया सेंटर

होटल संचालकों ने भी आदेश का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूरे दस दिनों के दौरान उनके होटल में मीट, मछली या किसी भी प्रकार का नॉनवेज परोसा नहीं जाएगा. शहर में जारी इस आदेश से धार्मिक माहौल बना रहेगा और श्रद्धालुओं को बिना किसी व्यवधान के नवरात्रि का पर्व मनाने का अवसर मिलेगा.

Advertisement

इस अवधि में हापुड़ पुलिस लगातार निगरानी रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि सभी निर्देशों का पालन किया जाए. अधिकारियों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक भावना का सम्मान करते हुए हर साल इसे लागू किया जाता है. इस तरह हापुड़ में नवरात्रि के दौरान धार्मिक आस्था और परंपरा का पालन सुचारू रूप से किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement