हापुड़: 'पत्नी को फोन पर बात करने से रोका तो मुझे पीटा, प्रेमी के साथ मिलकर कर रही हत्या की प्लानिंग', शख्स ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

हापुड़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर जान का खतरा बताया. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी.

Advertisement
पत्नी को फोन पर बात करने से रोका तो धमकी मिली- (Photo: Representational) पत्नी को फोन पर बात करने से रोका तो धमकी मिली- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • हापुड़,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर जान से मारने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पत्नी का दूसरे से हो गया संबंध
शास्त्री नगर निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार ने बताया कि उनकी शादी 18 साल पहले बुलंदशहर जिले के पुराना छत्ता निवासी रेखा से हुई थी. शादी के शुरुआती कुछ साल ठीक-ठाक गुजरे, लेकिन बाद में उनकी पत्नी का संबंध सिम्भावली निवासी नरेंद्र नाम के व्यक्ति से हो गया.

फोन पर बात करने से रोका तो गाली-गलौज
अशोक कुमार का आरोप है कि जब भी उन्होंने पत्नी से फोन पर हो रही लंबी बातचीत का विरोध किया, तो पत्नी ने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि कई बार शारीरिक हमला भी किया. पीड़ित का कहना है कि पत्नी और उसके प्रेमी ने कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. अशोक का दावा है कि दोनों लगातार उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिससे वह हर समय भय में जी रहे हैं.

Advertisement

पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी जिंदगी हमेशा खतरे में है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है.

इस पूरे मामले पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है. यदि जांच के दौरान आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में तथ्यों की जांच बेहद जरूरी होती है, क्योंकि कई बार निजी विवादों के कारण भी गंभीर आरोप लगाए जाते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement