हमीरपुर: मोबाइल गेम की लत ने छीना मानसिक संतुलन! अस्पताल में 'अंधा कानून' गाने लगा 20 साल का अमृतलाल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मोबाइल गेमिंग का एक डरावना अंजाम सामने आया है. यहां एक युवक गेम खेलते-खेलते अपना मानसिक आपा खो बैठा और पागलों की तरह गाने व शायरी सुनाने लगा. बहन की मौत और गेम के तनाव ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है.

Advertisement
अस्पताल में चल रहा है युवक का इलाज (Photo- ITG) अस्पताल में चल रहा है युवक का इलाज (Photo- ITG)

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Uttar Pradesh News: हमीरपुर जिले के राठ नगर निवासी 20 वर्षीय अमृतलाल का मोबाइल गेम खेलने के दौरान मानसिक संतुलन बिगड़ गया. सिकंदरपुरा स्थित अपने घर में गेम खेलते समय वह अचानक "ये अंधा कानून है" जैसे फिल्मी गाने, भक्ति गीत और शायरी तेज आवाज में पढ़ने लगा. ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने वाले उसके पिता रमेश और मां गुड्डी ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन हालत न सुधरने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक मोबाइल चलाने, नींद की कमी और हाल ही में अपनी बहन गायत्री की मौत के सदमे के कारण उसे 'एंजायटी न्यूरोसिस' की समस्या हुई है.

Advertisement

अस्पताल में कभी शायरी तो कभी जयकारा

अमृतलाल की हालत इतनी विचित्र थी कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी वह लगातार बड़बड़ाता रहा. उसने "ये जिंदगी एक कहानी है" जैसी शायरियां सुनाईं और फिर "जय बाला जी महाराज" के जयकारे लगाने लगा. परिजनों ने बताया कि वह अक्सर घंटों बाग में छिपकर मोबाइल चलाता था. 

घरवाले उसे समझाते थे कि आंखें खराब हो जाएंगी, लेकिन वह नहीं माना. डॉक्टरों ने बताया कि यह एक तरह की नशे जैसी लत है, जिसका इलाज दिमाग को शांत कर और गहरी नींद दिलाकर किया जा रहा है.

बहन की मौत और गेमिंग का दोहरा तनाव

युवक की इस हालत के पीछे सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि पारिवारिक दुख भी शामिल है. करीब 20 दिन पहले अमृतलाल की बहन गायत्री की बीमारी से मौत हो गई थी, जिससे वह गहरे तनाव में था. पिता के अनुसार, वह पिछले एक साल से मोबाइल गेम का आदी हो चुका था और बहन के जाने के बाद वह और भी अधिक फोन में खोया रहने लगा. मनोचिकित्सकों का कहना है कि अत्यधिक स्ट्रेस लेने के बाद "एंजायटी न्यूरोसिस" जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे इंसान अजीब व्यवहार करने लगता है.

Advertisement

डॉक्टरों की चेतावनी: मोबाइल से रहें दूर

राठ सीएचसी और जिला अस्पताल के विशेषज्ञों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. डॉक्टर आर.एस. प्रजापति के मुताबिक, यह बीमारी नशे की लत की तरह होती है, लेकिन सही इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है. उन्होंने युवाओं को सलाह दी है कि वे हिंसक या तनाव बढ़ाने वाले मोबाइल गेम से दूर रहें. फिलहाल अमृतलाल का इलाज जारी है और उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. परिजनों को उम्मीद है कि वह जल्द ही सामान्य होकर घर लौट सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement