ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा को दी चुनौती, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर कल HC सुनाएगा फैसला

इलाहाबाद हाई कोर्ट ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा की इजाजत देने के मामले पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में दो अपीलें दायर की थी. वाराणसी में जिला जज ने हिंदू पक्ष को यहां पूजा करने की अनुमति दी थी, जिसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था.

Advertisement
ज्ञानवापी में पूजा मामले पर इलाहाबाद HC सुनाएगा फैसला ज्ञानवापी में पूजा मामले पर इलाहाबाद HC सुनाएगा फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

ज्ञानवापी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में पूजा करने की इजाजत देने के मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा. मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में पूजा की इजाजत के खिलाफ दो याचिकाएं दायर की थी. इजाजत मिलने के बाद हिंदू पक्ष ने यहां मूर्ति भी स्थापित की थी और पूजा का भी आयोजन किया था. मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध किया था.

Advertisement

वाराणासी के जिला जज ने अपने एक फैसले में हिंदू पक्ष को मंदिर के तहखाने में पूजा करने की इजाजत दे दी थी. इसके खिलाफ दायर मुस्लिम पक्ष की दो याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद 15 फरवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. अब 26 फरवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट सुबह 10 बजे तक अपना फैसला सुनाएगा.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case... वकील ने ये हवाला देते हुए मांगी अगली तारीख, कोर्ट ने लगा दिया जुर्माना

मुस्लिम पक्षी की पूजा पर रोक लगाने की मांग

जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच के पास यह मामला था. अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अपील दाखिल की गई थी. मस्जिद कमेटी की तरफ से दाखिल प्रथम अपीलों पर फैसला सुनाया जाएगा. जिला जज ने 31 जनवरी के अपने फैसले में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति दी थी. इसी पर रोक लगाने की मांग के साथ मुस्लिम पक्ष कोर्ट पहुंचा था. मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग की थी.

Advertisement

मस्जिद साइट पर एएसआई रिपोर्ट में मंदिर होने का दावा

वाराणसी अदालत का फैसला चार महिलाओं द्वारा मस्जिद के सीलबंद हिस्से की खुदाई और सर्वेक्षण की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के कुछ दिनों बाद आया था. हिंदू पक्ष के मुताबिक, एएसआई की रिपोर्ट से पता चला कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के निर्माण से पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था, जिसके बाद शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई थी.

ये भी पढ़ें: 300 साल पुराना शंख, खंडित मूर्तियां, शिलालेख... यूपी के Saharanpur में कुएं की खुदाई में क्या-क्या मिला

कई हिंदू कार्यकर्ताओं ने चुनौती दी है कि विवादित ज्ञानवापी मस्जिद स्थल पर पहले से एक मंदिर मौजूद था और 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर इसे ध्वस्त कर दिया गया था, मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को खारिज कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement