दहेज में कार की डिमांड, बारात नहीं लाया दूल्हा... दुल्हन करती रही इंतजार... अब थाने पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दहेज लोभ का मामला सामने आया है. यहां दूल्हे ने शादी में कार नहीं मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. इससे सज-धजकर बैठी दुल्हन और उसका परिवार पूरी रात इंतजार करता रहा. यह मामला थाने तक पहुंच गया है और पीड़ित पक्ष ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
बारात के स्वागत में की गई सजावट. (Screengrab) बारात के स्वागत में की गई सजावट. (Screengrab)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश में बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी वाले घर में दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा. शादी की तारीख 23 जून तय थी. दुल्हन के परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल था. दुल्हन सजी बैठी रही. बारात के स्वागत की तैयारियां थीं, लेकिन आरोप है कि दूल्हे ने शादी से ठीक पहले कार की मांग कर दी और धमकी दी कि अगर कार नहीं मिली तो वह बारात नहीं लाएगा. इसके बाद दूल्हे ने अपना मोबाइल बंद कर लिया और बारात नहीं लाया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के कोतवाली देहात के एक गांव की रहने वाली लड़की की शादी अमरोहा के लड़के से तय थी. 23 जून को बारात आनी थी. घर में पूरी तैयारी थी. घर के आसपास पूरा डेकोरेशन कराया गया. खाने-पीने के लिए व्यंजन बनवाए गए, लेकिन इस शादी में उस समय खलल पड़ गया, जब दूल्हे ने बारात के दौरान दहेज में कार की डिमांड कर दी. आरोप है कि दूल्हे ने कहा कि अगर कार नहीं मिलेगी तो बारात लेकर नहीं आएगा. इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें: बैंड बाजा बारात के बीच घुड़चढ़ी से पहले दूल्हा गिरफ्तार, मंडप में दुल्हन करती रही इंतजार

दुल्हन पक्ष के लोग देर रात तक बारात का इंतजार करते रहे. दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाए इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं आई. लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के परिवार वालों को भी कॉल किए, लेकिन सभी के फोन बंद मिले. बारात के लिए जो खाना बनाया गया था, उसको पड़ोसियों में बांट दिया गया. दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

Advertisement

इसके बाद दुल्हन अपने भाई के साथ पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि रिश्ता तय होने के बाद काफी खर्च किया गया था. लड़के को 3:30 लाख रुपये कैश और साथ आए मेहमानों को कपड़े और उन्हें 1000 रुपये कैश देकर स्वागत किया गया था. लड़के ने पहले बाइक की मांग की थी, अपाचे बाइक देने के लिए परिवार ने सहमति दी थी, लेकिन कल अचानक उसने कार की डिमांड कर दी. उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया और बारात लेकर नहीं आया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दुल्हन के चचेरे भाई ने बताया कि भाई और भाभी का 6 माह पहले इंतकाल हो गया था. बहन की शादी परिवार के लोग मिलकर कर रहे थे, जिसमें बारात में आने वाले करीब 500 लोगों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया था. काफी खर्च हुआ था. आज बारात में 200 लोगों के आने का प्रोग्राम था, जिसकी तैयारी की गई थी. बारात ना आने पर सारा खाना पड़ोस के लोगों को बांटना पड़ा. कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली है, मामले की जांच करवा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement