किराना दुकानदार को मिला 141 करोड़ का टैक्स नोटिस, पैन कार्ड के जरिए ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा

बुलंदशहर में एक किराना दुकानदार को 141 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला. जांच में सामने आया कि दिल्ली में छह फर्जी कंपनियां उनके पैन कार्ड से खोली गईं थी. उन्होंने बताया कि 2022 में भी उन्हें एक नोटिस मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
बुलंदशहर में एक शख्स के पास 141 करोड़ का टैक्स नोटिस आया (Photo: AI Image) बुलंदशहर में एक शख्स के पास 141 करोड़ का टैक्स नोटिस आया (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • बुलंदशहर ,
  • 01 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छोटी सी किराने की दुकान के मालिक को तब झटका लगा जब उसे सरकारी नोटिस आया. ये एक टैक्स नोटिस था वह भी कुल 141 करोड़ का. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में छह कंपनियां स्थापित करने के लिए उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है. यही कारण है कि उन्हें इस तरह का नोटिस आया है.

Advertisement

खुर्जा के नयागंज इलाके में रहने वाले सुधीर ने बताया कि वह अपने घर में एक मामूली किराने की दुकान चलाते हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पहली बार 2022 में नोटिस दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कर अधिकारियों को बताया कि उनका इन कंपनियों से कोई संबंध नहीं है.

सुधीर ने कहा, 'इस साल 10 जुलाई को, मुझे एक और नोटिस मिला, जिसमें दावा किया गया था कि मैंने 1,41,38,47,126 रुपये की बिक्री की सूचना दी है, जिससे मैं हैरान रह गया.' उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली में कई कंपनियों को खड़ा करने के लिए किया गया है.

खुर्जा थाना प्रभारी पंकज राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि पैन कार्ड धोखाधड़ी तब होती है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के पैन डीटेल का अवैध रूप से बैंक खाते खोलने, फर्जी कंपनियां बनाने, ऋण प्राप्त करने या कर चोरी करने के लिए उपयोग करता है.

Advertisement

पीड़ितों को अक्सर अप्रत्याशित कर नोटिस या वसूली कॉल आने के बाद ही धोखाधड़ी का पता चलता है. विशेषज्ञ, जोखिम कम करने के लिए नियमित रूप से क्रेडिट रिपोर्ट की जाँच करने और पैन को आधार से जोड़ने की सलाह देते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement