छुट्टी नहीं मिल रही का बहाना... दूसरी शादी कर प्रोफेसर एक साल से घर न जाकर गांव में छिपा, पत्नी और साली ने ढूंढकर पीटा 

बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में तैनात है. साल 2020 में उसकी शादी खुर्जा की रहने वाली एक महिला से हुई थी, लेकिन वो एक साल से घर नहीं जा रहा था, जब उससे पूछा जाता तो कह देता कि उसे छुट्टी नहीं मिल रही है. जब पत्नी को शक हुआ तो परिजनों के साथ उसके कमरे पर पहुंच गई, जहां उसे दूसरी महिला के साथ देख लिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

ग्रेटर नोएडा की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर दूसरी शादी कर कस्बे में छिपकर रह रहा था. वो बीते एक साल से छुट्टी नहीं मिलने का बहाना बनाकर घर नहीं जा रहा था. उसकी पहली पत्नी को जब शक हुआ तो वो प्रोफेसर के ठिकाने पर पहुंच गई. जब उसे दूसरी महिला के साथ देखा तो बहन के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. 

Advertisement

बुलंदशहर जिले के खुर्जा का रहने वाला एक व्यक्ति दनकौर इलाके की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में तैनात है. साल 2020 में उसकी शादी खुर्जा की ही रहने वाली एक महिला से हुई थी. दंपति का एक बच्चा भी है. पीड़ित पत्नी ने बताया कि बीते एक साल से वह अपने घर नहीं जा रहा था. जब इस बारे में उससे पूछते तो वो कहता कि छुट्टी नहीं मिल पा रही है.  

पत्नी को शक होने पर बदल देता था कमरा 

जब उस पर पत्नी को शक हुआ तो वो अपने घर के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वो बार-बार अपना कमरा बदल लेता था. बीते बुधवार को उसकी पत्नी और साली समेत परिवार के अन्य लोग तलाशते हुए उसके कमरे पर पहुंच गए, जहां वो दूसरी महिला के साथ रह रहा था. काफी देर हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पत्नी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.  

Advertisement

पत्नी और साली ने की पिटाई 

जब प्रोफेसर की पत्नी और साली ने उसे किसी दूसरी महिला के साथ देखा तो उसकी पिटाई कर दी. जवाब में उसने भी दोनों के साथ हाथापाई की. आरोप है कि वह अब अपनी पहली पत्नी को साथ रखने से मना कर रहा है. इस झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement