दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी चोरी और लूट की कई घटनाओं में वांछित थे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लगी है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भागने की कोशिश में पकड़ा गया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर DCP जोन-2 शक्तिमोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सूरजपुर थाने की पुलिस मोसर बीयर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति रेलवे लाइन के पास जंगल में छिपे हुए हैं. पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर छापेमारी की. खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी बिट्टू उर्फ प्रवेश (24) और गोलू जाटव (24) के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा आरोपी नवीन मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने थोड़ी देर बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, एक देशी तमंचा, मैगजीन, कारतूस, एक थार जीप, स्कॉर्पियो और बलेनो कार बरामद की हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. बिट्टू पर 10, गोलू पर 7 और नवीन पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी इलाके में लगातार चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे और इनकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी.
aajtak.in