VIDEO: ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार युवक से मारपीट, कर्मचारियों ने जमकर पीटा

ग्रेटर नोएडा में एक युवक स्कूटी में पेट्रोल डलवाने पंप गया, यहां उसकी किसी बात को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि कर्मचारियों ने मिलकर युवक को बुरी तरह पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार युवक को कर्मचारियों ने पीटा पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार युवक को कर्मचारियों ने पीटा

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 12 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है. यहां पेट्रोल भरवाने आए स्कूटी सवार युवक को पंप के कर्मचारियों ने थप्पड़ों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोतवाली के बिसरख में स्कूटी में पेट्रोल डलवाने को लेकर युवक और पंप के कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर स्कूटी सवार युवक को जमकर पीटा. यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

वायरल वीडियो में क्या दिखाई दे रहा?  

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी बात को लेकर पहले एक कर्मचारी के साथ युवक की कहासुनी होती है. उसके बाद वहां मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी उस युवक को घेर लेते हैं और कुछ बहस के बाद सब मिलकर उसे जमकर पीट देते हैं. इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव की भी कोशिश करते हैं, लेकिन कर्मचारी उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे और इस घटना का अंजाम दे दिया. वीडियो को देखकर लग रहा है कि इसे पेट्रोल पंप पर कार में ईंधन भरवाने आए किसी शख्स ने बनाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement