ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-143 में बदमाशों ने हथियार के बल पर घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त घर मालिक परिवार समेत गोलगप्पे खाने बाहर गया था. जब वो लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. जैसे ही वो अंदर घुसा बदमाशों ने बंधक बना लिया. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
पूरा मामला थाना इकोटेक-3 क्षेत्र का है, जहां हथियार के बल पर घर में घुसकर लूटपाट की गई. लूट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है. फिलहाल, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-143 के नजदीक थाना इकोटेक-3 इलाके के सरस्वती एनक्लेव में देर रात एक परिवार घर बंद कर गोलगप्पे खाने के लिए बाहर गया था. इसी दौरान बदमाशों का ग्रुप ताला तोड़कर घर में घुस गया. कुछ देर बाद जब घर मालिक वापस आया तो देखा कि गेट खुला हुआ है. जैसे ही पीड़ित परिवार ने घर के अंदर प्रवेश किया तभी बंदूक और चाकू के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और घर में ही बंधक बना लिया. इसके बाद कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए.
सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया. सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे हैं. कुछ लोगों से पूछताछ की गई है. हालांकि, अभी तक कुछ पता नहीं चला है. बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं.
मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल (नोएडा) ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे हाथ कुछ मजबूत सबूत लगे हैं, हमने सात टीमों का गठन किया है. जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
भूपेन्द्र चौधरी