ग्रेटर नोएडा: बारात में पिस्टल से की हर्ष फायरिंग, 10 साल के मासूम के सिर में जा लगी गोली

ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के नगला चमरू गांव में शादी समारोह के दौरान खुशी मातम में बदल गई, जब हर्ष फायरिंग की गोली 10 वर्षीय कृष के सिर में जा लगी. बच्चा गंभीर रूप से घायल है और आइसीयू में उसका इलाज जारी है. पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है.

Advertisement
बारात में हर्ष फायरिंग,मासूम बच्चे के सिर में लगी गोली (Photo: representational image) बारात में हर्ष फायरिंग,मासूम बच्चे के सिर में लगी गोली (Photo: representational image)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित जारचा थान क्षेत्र के नगला चमरू गांव में शादी के माहौल में उसे समय खलल पड़ गया जब एक बच्चे की जान पर बन आई. यहां बारात में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान 10 साल के कृष के सिर में गोली लग गई. मासूम बच्चे के परिजनों ने आनन-फानन में उसे ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे का आइसीयू में इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल है. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है.

Advertisement

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के नगला चमरू निवासी सतीश की बेटी की रविवार की रात को शादी थी. बारात खैरपुर गांव से आई थी. रात करीब 10 बजे घुड़चढ़ी के दौरान गांव निवासी सुनील प्रजापति का बेटा कृष भी बारात देखने गया था. लड़का और लड़की पक्ष के लोग जश्न में झूम रहे थे. इसी दौरान लाइसेंसी पिस्टल से एक पक्ष से फायरिंग शुरू कर दी गई.

एक गोली बारात देख रहे कृष के सिर में जा लगी. इससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया. अचानक चीख पुकार मच गई. परिजन आनन-फानन बच्चे को कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी है. घटना की सूचना पर जारचा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.

जारचा थाना प्रभारी कैलाशनाथ ने बताया कि ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित स्वजन से तहरीर लेकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया एहतियातन गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement