ग्रेटर नोएडा में किसानों ने बुलडोजर से भिड़कर बचाई जमीन, कार्रवाई किए बिना लौटी प्राधिकरण की टीम

ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव में प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसानों के जोरदार विरोध के कारण रुक गई. बुलडोजर जैसे ही आगे बढ़ा, किसानों ने उस पर चढ़कर कार्रवाई रोक दी. किसानों का कहना है कि जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ, इसलिए कब्जे की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी. विरोध बढ़ने पर प्राधिकरण की टीम बिना कार्रवाई के लौट गई.

Advertisement
किसानों के विरोध से रुकी बुलडोजर.(Photo: Arun Tyagi/ITG) किसानों के विरोध से रुकी बुलडोजर.(Photo: Arun Tyagi/ITG)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव में बुधवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गांव पहुंची. टीम के साथ बुलडोजर भी मौजूद था, लेकिन किसानों ने शुरुआत से ही इसका जमकर विरोध किया. जैसे ही बुलडोजर आगे बढ़ा, किसानों ने उस पर चढ़कर कार्रवाई रोक दी. ग्रामीणों और किसान संगठनों की मौजूदगी ने माहौल और गर्मा दिया.

Advertisement

अतिक्रमण हटाने पहुंची प्राधिकरण की टीम को उम्मीद नहीं थी कि किसान इस कदर विरोध करेंगे. मौके पर पहले से जमा किसानों ने बुलडोजर को आगे बढ़ने से रोकते हुए साफ कहा कि बिना अधिग्रहण के किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी. इस पूरी स्थिति के बीच भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, ताकि हालात काबू में रहें.

यह भी पढ़ें: गोवा घूमने का झांसा, पार्क में 5 लाख की लूट... ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, दो बहनें समेत तीन गिरफ्तार

किसानों का आरोप- जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ

किसान नेताओं का कहना है कि अच्छेजा गांव की जमीन का अभी तक अधिग्रहण नहीं किया गया है. फिर भी प्राधिकरण उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक कानूनी तौर पर अधिग्रहण नहीं किया जाता, वे किसी भी कीमत पर कार्रवाई नहीं होने देंगे.

Advertisement

इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. विरोध बढ़ता देख प्राधिकरण की टीम को आखिरकार खाली हाथ लौटना पड़ा. बिना किसी कार्रवाई के टीम वापस जाने को मजबूर हुई और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रुक गई.

कार्रवाई पूरी तरह ठप

किसानों के भारी विरोध के बाद प्राधिकरण की कार्रवाई स्थगित हो गई. टीम अब दोबारा कब पहुंचेगी, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement