ग्रेटर नोएडा: पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने 3 साल के बच्चे की मौत, महीनो से खुला पड़ा था ढक्कन

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूब जाने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि पिछले काफी महीने से सेप्टिक टैंक खुला हुआ था. यानी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है.

Advertisement
पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने 3 साल के बच्चे की मौत पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने 3 साल के बच्चे की मौत

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दनकौर कस्बे के धनौरी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूब जाने से एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. आरोप है कि पिछले काफी महीने से सेप्टिक टैंक खुला हुआ था. यानी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बा निवासी मुस्तकीम का 3 साल का बेटा तैमूर गुरुवार दोपहर खेलते हुए अचानक गायब हो गया. करीब 2 घंटे तक परिवार के लोग उसे तलाशते रहे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.  कुछ देर बाद परिवार के लोग उसको तलाशते हुए पड़ोस के एक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान में पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि उनका बच्चा  सेप्टिक टैंक के पानी में पड़ा हुआ है. इसके बाद वह उसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.

आरोप कि सेप्टिक टैंक खुले होने की वजह से ही उसमें डूबने से बच्चे की मौत हुई है. बच्चे के परिजनों का आरोप है के पिछले काफी महीनों से सेप्टिक टैंक खुला हुआ था. जिसमें करीब 7 फीट पानी भी भरा हुआ है. उसके बावजूद भी मकान के मालिक ने उसको ऊपर से कवर नहीं किया था. जिसकी वजह से ही उनके बच्चे की उसमें डूबने से मौत हुई है. कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक बच्चे के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है. साथ ही इस संबंध में अभी कोई शिकायत भी नहीं दी गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement