UP: गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता, ट्रक ड्राइवर की लाठियों से पिटाई, जेल भेजा गया चालक

गोरखपुर के कौड़ीराम बाजार में आधी रात पुलिस चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. ट्रक से उतारकर पुलिस ने लाठियों से पीटा. घटना CCTV में कैद हुई. बाद में पुलिस ने ड्राइवर को शांतिभंग में एसडीएम के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. कौड़ीराम बाजार में आधी रात ट्रक चेकिंग के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने बेरहमी से पीट दिया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह मामला शनिवार रात का है.

आजमगढ़ जिले के ग्राम भगवानपुर थाना तरवा निवासी मनोज कुमार पुत्र गुलाब वाराणसी से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का माल लोड कर गोरखपुर जा रहा था. जैसे ही वह कौड़ीराम चौराहे पर पहुंचा, वहां पुलिस बैरिकेटिंग के पास उसका ट्रक रोका गया. ट्रक रुकते ही पुलिसकर्मी अचानक ट्रक की ओर दौड़े और मनोज को नीचे खींच लिया.

Advertisement

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा

इसके बाद पुलिस ने मनोज की लाठियों से पिटाई शुरू कर दी. मनोज रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके. उसे ट्रक समेत थाने भेज दिया गया और हवालात में डाल दिया गया.

रविवार शाम पुलिस ने उसे शांतिभंग की धारा में एसडीएम न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर लोग सवाल उठा रहे हैं.

पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद 

एसएसपी गोरखपुर राज करन नैय्यर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement