गोरखपुर: प्रेमिका से मिलने आधी रात को छत पर पहुंचा प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो दोनों ने 15 फुट ऊपर से लगा दी छलांग

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में एक फिल्मी ड्रामा देखने को मिला, जहां शादी तय होने से नाराज प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर की छत पर जा पहुंचा. परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ देख पकड़े जाने के डर से प्रेमी युगल ने छत से छलांग लगा दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
गोरखपुर में प्रेमी युगल छत से कूदने के बाद घायल हुए  (Photo- ITG) गोरखपुर में प्रेमी युगल छत से कूदने के बाद घायल हुए (Photo- ITG)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे प्रेमी युगल ने घर की छत से एक साथ कूदकर जान देने की कोशिश की. संतकबीरनगर का निवासी विशाल (22 वर्ष) अपनी प्रेमिका अंतिमा (20 वर्ष) से मिलने उसके घर की छत पर गुपचुप तरीके से पहुंचा था. भीड़ उमड़ने और पकड़े जाने के डर से दोनों ने करीब 15-16 फुट ऊंची छत से नीचे जमीन पर छलांग लगा दी. इस हादसे में दोनों की कमर में गंभीर चोटें आई हैं. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाई और घायल युगल को गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.

Advertisement

ब्रह्मभोज के बहाने प्रेमिका के घर तक पहुंचा प्रेमी

विशाल और अंतिमा के बीच पुराना प्रेम संबंध था. विशाल अक्सर युवती के गांव आता-जाता रहता था क्योंकि वहां उसके पड़ोसियों की रिश्तेदारी थी. घटना वाली रात गांव में ही किसी की ब्रह्मभोज का कार्यक्रम था. इसी का फायदा उठाकर विशाल खलीलाबाद से अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा. उसने अंतिमा को मिलने के लिए घर की छत पर बुलाया था, लेकिन तभी लोगों को उनकी मौजूदगी की भनक लग गई.

जून में होने वाली थी प्रेमिका की शादी

जानकारी के अनुसार, युवती के परिजनों को इस प्रेम संबंध की जानकारी पहले ही हो गई थी, जिसका उन्होंने विरोध किया था. परिवार ने अंतिमा की शादी कहीं और तय कर दी थी और आगामी जून महीने में उसका विवाह होना था. जब विशाल को इस बात का पता चला, तो वह बेचैन हो उठा और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर की छत तक जा पहुंचा. पकड़े जाने के खौफ ने उन्हें आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

अस्पताल में इलाज और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की जान बचा ली गई है, लेकिन चोटें काफी गहरी हैं. इधर, महुआडाबर चौकी इंचार्ज अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें छत से कूदने की सूचना मिली थी. हालांकि, अभी तक प्रेमी या प्रेमिका के पक्ष से किसी ने भी पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फिलहाल पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है और दोनों का इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement