पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड... गोरखपुर के होटल में ये चल क्या रहा था, 45 मिनट के बवाल की पूरी कहानी

गोरखपुर के होटल में पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच चले हाई वोल्टेज ड्रामे की कहानी वायरल हो रही है. यहां करीब 45 मिनट तक चले संघर्ष के बीच लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल, शादीशुदा महिला ने अपने पति को होटल में गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया था. फिर क्या था, बवाल सड़क तक आ गया. पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड के बाल खींचे और जमकर थप्पड़ बरसाए.

Advertisement
कार में बैठी पति की गर्लफ्रेंड पर महिला ने बरसाए थप्पड़. (Photo: Screengrab) कार में बैठी पति की गर्लफ्रेंड पर महिला ने बरसाए थप्पड़. (Photo: Screengrab)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये कहानी गोरखपुर के गीडा इलाके की है. यहां एक शादीशुदा महिला, उसके पति और पति की गर्लफ्रेंड के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 45 मिनट तक चला. मामला तब शुरू हुआ, जब महिला को शक हुआ कि उसका पति किसी के साथ अफेयर में है. महिला ने यहां होटल में पति को रंगेहाथ पकड़ लिया, तो जमकर हंगामा हुआ. मामला सड़क पर आ गया. उसने पति की गर्लफ्रेंड के बाल पकड़कर थप्पड़ बरसाए.

Advertisement

दरअसल, महिला को लंबे समय से अपने पति पर शक था. छोटे-छोटे संकेत, देर रात की बातें, फोन की गोपनीयता- सब कुछ उसका संदेह बढ़ा रहा था. इसी बीच महिला को जानकारी मिली कि उसका पति गीडा क्षेत्र के नौसड़ स्थित एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद है. शक के साथ गुस्से से भरी महिला बिना समय गंवाए पति का पीछा करने लगी.

यह भी पढ़ें: नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को ओयो होटल बुलाया, शराब पिलाई फिर हुआ रेप

सुबह करीब 10 बजे महिला होटल पहुंच गई. वहां पति को एक युवती के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पति और उसकी प्रेमिका को देखकर महिला का गुस्सा फूट पड़ा. जैसे ही पति और गर्लफ्रेंड होटल से निकले और कार में बैठने लगे, तो महिला ने युवती के बाल खींचे और जमकर थप्पड़ बरसाने लगी. यह नजारा देख सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई. 

Advertisement

पत्नी का गुस्सा देख पति हताश हो गया, वह युवती को बचाने की कोशिश भी करता रहा, लेकिन पत्नी नहीं रुकी. सड़क पर लगभग 45 मिनट तक ये पूरी कहानी चलती रही. घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. काफी समय तक पुलिस ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला किसी भी हाल में रुकने को तैयार नहीं थी.

यह भी पढ़ें: होटल रूम में मिली गाजियाबाद के व्यक्ति की लाश, साथ में रुकी युवती होटल से भागी, Video

अंत में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए पति और उसकी गर्लफ्रेंड को गाड़ी में बैठाया और थाने ले गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

महिला की शादी तीन साल पहले हुई थी. उसकी एक डेढ़ साल की बच्ची भी है. महिला को अपने पति पर संदेह रहता था, और इसी वजह से वह उसकी हर हरकत पर नजर रखती थी. उसी संदेह ने उसे होटल तक पहुंचा दिया, जहां उसने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया.

हालांकि महिला की ओर से अब तक तहरीर नहीं दी गई है. इस मामले में पुलिस का कहना था कि तहरीर मिलने के बाद पूरी जांच कर एक्शन होगा. युवती बालिग है और वह भी खजनी क्षेत्र की ही रहने वाली है. यह घटना गोरखपुर के गीडा और खजनी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. 45 मिनट तक चले इस ड्रामे के बीच पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को संभाला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement