गोरखपुर: रेस्टोरेंट में युवक के साथ दिखी बहन, भाई ने नहर में डुबोकर मार डाला, डेढ़ घंटे लाश के पास बैठा रहा

गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में भाई ने अपनी 19 वर्षीय बहन की नहर में डुबोकर हत्या कर दी. बहन के अफेयर से नाराज भाई ने पहले समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया. हत्या के बाद आरोपी डेढ़ घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

Advertisement
हत्या की जांच करती पुलिस (Photo: Screengrab) हत्या की जांच करती पुलिस (Photo: Screengrab)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 06 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कैंपियरगंज क्षेत्र के भौराबारी गांव में एक भाई ने अपनी सगी बहन की नहर में डुबोकर हत्या कर दी. मामला बहन के एक व्यक्ति से अफेयर का था, जिसे लेकर भाई नाराज था.

जानकारी के अनुसार, आरोपी आदित्य यादव ने सोमवार को अपनी 19 वर्षीय बहन नित्या यादव की हत्या कर दी. नित्या इंटर की छात्रा थी और पिछले तीन साल से एक व्यक्ति के साथ उसके संबंध थे. भाई ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. रविवार को वह घर से बिना बताए निकल गई और रातभर नहीं लौटी. सोमवार सुबह पता चला कि वह एक रेस्टोरेंट में उस युवक के साथ दिखी थी.

Advertisement

भाई ने की बहन की हत्या

आदित्य ने बहन को वहां से बुलाकर घर लौटने के रास्ते में बात करने के बहाने सुनसान जगह ले गया. जब बहन ने कहा कि वह उस युवक को नहीं छोड़ेगी, तो आरोपी ने पहले उसे पीटा, फिर नहर में डुबोकर मार डाला. हत्या के बाद वह डेढ़ घंटे तक लाश के पास बैठा रहा और फिर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट 

थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि पिता की मौत के बाद वह अपनी बहनों और छोटे भाई की जिम्मेदारी निभा रहा था और मजदूरी करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement